विकलांग बच्चों की प्रतिभा को निखारेगी 'आशाएं'

जागरण संवाददाता, देहरादून: संगीत के क्षेत्र में बेहतर मंच नहीं मिलने से दम तोड़ रही विकलांग बच्चों की

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jul 2015 08:57 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2015 08:57 PM (IST)
विकलांग बच्चों की प्रतिभा
को निखारेगी 'आशाएं'

जागरण संवाददाता, देहरादून: संगीत के क्षेत्र में बेहतर मंच नहीं मिलने से दम तोड़ रही विकलांग बच्चों की प्रतिभा को 'आशाएं' संस्था उड़ान देगी। पहले चरण में संस्था ऐसे बच्चों के लिए एक अगस्त को नगर निगम में आशाएं कार्यक्रम करेगी।

गुरुवार को गांधी रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकारवार्ता में लोक गायिका कल्पना चौहान ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह दून में संगीतालय और छात्रावास का भी निर्माण करेंगी। कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में कई विकलांग बच्चे हैं, जो बेहतर मंच नहीं मिलने और आर्थिक तंगी के कारण संगीत में अपनी प्रतिभा नहीं दिखा पाए हैं। बताया कि इन्हीं दबी हुई प्रतिभागों को आगे लाने के लिए एक अगस्त को नगर निगम में आशाएं कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रदेशभर से चुने गए करीब 15 से 20 विकलांग बच्चे संगीत कला में अपना हुनर दिखाएंगे। गायिका चौहान ने दून में संगीतालय के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार से सहयोग मांगा है। बताया कि संगीतालय में विकलांग बच्चों को सभी सुविधाएं नि:शुल्क दी जाएंगी। इस दौरान राजेंद्र चौहान, चंद्रवीर गायत्री, प्रदीप भंडारी, विजय पाल, यामिनी बड़थ्वाल, कांति डिमरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी