स्थायी पदों पर हो सफाई कर्मियों की नियुक्ति

राज्य ब्यूरो, देहरादून: राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से नगर निकायो

By Edited By: Publish:Sun, 05 Jul 2015 01:33 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2015 01:33 AM (IST)
स्थायी पदों पर हो सफाई कर्मियों की नियुक्ति

राज्य ब्यूरो, देहरादून: राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से नगर निकायों के ढांचे में संशोधन करके सफाई कर्मियों व बहुउद्देश्यीय निकाय कर्मियों की नियुक्ति आउटसोर्सिग के पदों की बजाय अन्य संवर्गो की तरह स्थायी व अस्थायी पदों पर करने की मांग की।

नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट के नेतृत्व में मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर यह मांग उठाई। उन्होंने कहा कि पुराने मानकों के अनुसार दस हजार की आबादी पर 28 कर्मचारी रखने के प्रावधान को यथावत रखा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार वाल्मीकि समाज के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। नगर पालिकाओं को स्थायी पद यथावत बनाए रखने व सफाई कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा योजना की सुविधा प्रदान करते हुए जीवन बीमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। मोर्चा की मांगों पर संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर उचित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने निकायों को अपनी आय के स्रोत बढ़ाने की जरूरत भी बताई। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा नेता नरेश बंसल, उमेश अग्रवाल, मोर्चा के अध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना, जयपाल वाल्मीकि, मदन वाल्मीकि आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी