तेज बारिश ने दिलाई उमस से राहत, प्रशासन की चिंता बढ़ी

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: तीर्थनगरी में शनिवार रात हुई तेज बारिश ने दिनभर चिलचिलाती धूप और उमस से परे

By Edited By: Publish:Sat, 04 Jul 2015 10:15 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2015 10:15 PM (IST)
तेज बारिश ने दिलाई उमस से राहत, प्रशासन की चिंता बढ़ी

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: तीर्थनगरी में शनिवार रात हुई तेज बारिश ने दिनभर चिलचिलाती धूप और उमस से परेशान रहे लोगों को राहत पहुंचाने के साथ ही प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने रविवार से सूबे में भारी वर्षा की चेतावनी दी है।

नगर क्षेत्र में शनिवार को दिन में चटक धूप निकलने से उमस बढ़ गई थी। गर्मी के कारण पारा 36 डिग्री तक पहुंच गया था और आद्रता 51 प्रतिशत दर्ज की गई थी। वहीं, शनिवार रात करीब नौ बजे अचानक तेज वर्षा शुरू हो गई। जिससे सड़कें व गलियां पानी से लबालब भर गईं और पारा लुढ़क कर 28 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। बारिश से जहां लोगों को उमस से राहत मिली, वहीं जगह-जगह हुए जलभराव ने लोगों को परेशानी में डाल दिया। देर रात तक वर्षा जारी थी।

मौसम विभाग ने रविवार से तेज वर्षा की चेतावनी जारी की थी। लेकिन, उससे एक दिन पूर्व रात को हुई बारिश ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। उप जिलाधिकारी ने गंगा तटीय इलाकों की पुलिस चौकियों व कोतवाली को हालात पर नजर रखने के लिए कहा है।

chat bot
आपका साथी