सुषमा स्वराज का बयान स्वागत योग्य: सुरेंद्र

राज्य ब्यूरो, देहरादून मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा

By Edited By: Publish:Fri, 29 May 2015 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2015 01:00 AM (IST)
सुषमा स्वराज का बयान स्वागत योग्य: सुरेंद्र

राज्य ब्यूरो, देहरादून

मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के हिमालयी राज्यों को उनका वाजिब हक दिलाए जाने के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा के प्रदेश के नेताओं ने केंद्र सरकार के समक्ष राज्य के सही तथ्य नहीं रखे हैं।

एक बयान में श्री कुमार ने कहा कि स्वयं भाजपा सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने संसद में राज्य को 2500 करोड़ की कटौती की बात रखी थी। राज्य को केंद्र से 14 वें वित्त आयोग द्वारा विश्ेाष दर्जा प्राप्त राज्यों व अन्य राज्यों के मध्य की विशेषता को लगभग समाप्त कर दिया गया है जबकि 11वें वित्त आयोग द्वारा कुछ राज्यों को विशेष दर्जा दिए जाने की प्रबल संस्तुति की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश नेतृत्व को राजनीति से ऊपर उठकर राज्यहित में उपरोक्त तथ्यों से केंद्र सरकार को अवगत कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गुजरात व कर्नाटक जैसे संपन्न राज्यों के मुकाबले अधिक उदार आर्थिक सहायता का अधिकारी है।

chat bot
आपका साथी