तीर्थनगरी क्षेत्र में महसूस किए गए झटके

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: तीर्थनगरी व इससे सटे डोईवाला और यमकेश्वर प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की दोपहर

By Edited By: Publish:Sat, 25 Apr 2015 08:51 PM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2015 08:51 PM (IST)
तीर्थनगरी क्षेत्र में महसूस 
किए गए झटके

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: तीर्थनगरी व इससे सटे डोईवाला और यमकेश्वर प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की दोपहर भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। कहीं से नुकसान की सूचना नहीं है।

शनिवार को दिन में करीब पौने बारह बजे क्षेत्र में भूकंप का मामूली झटका महसूस किया गया। लाजपतराय मार्ग स्थित गारमेंट के थोक विक्रेता के दुकान के भीतर दूसरी मंजिल में अचानक सामान नीचे गिरने लगा तो कर्मचारी संतोष दौड़ कर नीचे आया। मालिक को जानकारी दी। हालांकि, इसके बाद सब कुछ सामान्य हो गया। यमकेश्वर मुख्यालय में भवन निर्माण में लगे मजदूर टीन की चादरों में अचानक आवाज पैदा होने से चौंक पड़े। जब कंपन महसूस हुआ तो सब मजदूर मौके से दूर हट गए। खंड विकास अधिकारी रामेश्वर चौहान को सूचना दी तो वह मौके पर आए। कुछ पल इंतजार के बाद जब सब सामान्य नजर आया तो मजदूर फिर से काम पर लग गए। श्यामपुर क्षेत्र में भी ग्रामीणों ने दिन में पौने बारह बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए। नेपाल केंद्र से उठे भूकंप की जब जानकारी प्रकाश में आई तब लोगों की समझ में असल बात आई। डोईवाला व आसपास क्षेत्रों में रविवार दोपहर 12 बजे के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, भूकंप के झटकों का कई लोगों को आभास तक नहीं हुआ। भूकंप से क्षेत्र में किसी भी प्रकार की जन हानि व नुकसान की कोई भी खबर नहीं सुनाई दी। केशवपुरी राजीवनगर निवासी भारत भूषण कौशल व कविता देवी ने बताया कि खुले मैदान में उन्हें हल्के झटके महसूस हुए। डोईवाला एलआइसी बिल्डिंग में कार्यरत बिट्टू ने बताया कि दोपहर में हल्के झटके से टेबल में रखी फाइलें हिलती दिखाई दी।

chat bot
आपका साथी