फिर बाहर निकला फर्जी दाखिले का जिन्न

जागरण संवाददाता, देहरादून: डीएवी में फर्जी दाखिले का जिन्न फिर बाहर निकल आया है। कॉलेज प्रशासन इन्हे

By Edited By: Publish:Wed, 01 Apr 2015 10:02 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2015 10:02 PM (IST)
फिर बाहर निकला फर्जी दाखिले का जिन्न

जागरण संवाददाता, देहरादून: डीएवी में फर्जी दाखिले का जिन्न फिर बाहर निकल आया है। कॉलेज प्रशासन इन्हें गलत करार दे चुका है। साथ ही इस जद में आए तमाम छात्रों को परीक्षा से महरूम कर दिया गया है। जिसे लेकर अब छात्र नेता व कॉलेज प्रशासन आमने-सामने है। बुधवार को अभाविप ने इसे लेकर प्राचार्य का घेराव किया।

दरअसल डीएवी पीजी कॉलेज में इस सत्र में मेरिट के आधार पर दाखिले किए गए थे। दाखिलों की जांच में पता लगा कि 175 दाखिले गलत थे। इनकी जांच बैठा दी गई। इनमें 87 दाखिले ऐसे है जो बिना मेरिट के हुए थे। ऐसे सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा से वंचित कर दिया गया। जिसे लेकर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं अभाविप नेता अंशुल चावला सहित कई छात्र नेता बुधवार को प्राचार्य को घेरने पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के चलते यह छात्र परीक्षा से वंचित रह गए है। जबकि प्राचार्य डॉ. देवेंद्र भसीन के अनुसार जांच के उपरांत यह पाया गया था कि यह 87 दाखिले गलत है। इसलिए इन्हे रद कर दिया गया था। इसके बावजूद अगर भीड़ के बीच इन छात्रों ने अपनी परीक्षा फार्म जमा कराकर प्रवेश पत्र ले लिए हैं तो इसके लिए कॉलेज जिम्मेदार नहीं है। दाखिला रद होने के बाद नियमत: इनकी परीक्षा नहीं कराई जा सकती है।

chat bot
आपका साथी