जैविक खेती पर विशेष ध्यान दें किसान

देहरादून: नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एंड टेक्नालॉजी के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय किसान गोष्ठी

By Edited By: Publish:Sat, 28 Mar 2015 10:00 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2015 10:00 PM (IST)
जैविक खेती पर विशेष ध्यान दें किसान

देहरादून: नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एंड टेक्नालॉजी के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों से उन्नत किस्म के बीजों के साथ खेती करने का आह्वान किया।

बैठक में कृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी के वैज्ञानिक डॉ. संजय राठी ने कहा कि किसानों को चाहिए कि वह खेती में प्रमाणित व नई प्रजातियों के बीज ही इस्तेमाल करें। कृषक सलाहकार समिति के अध्यक्ष अमर बहादुर शाही ने उन्नत तकनीकी विधि से खेती करने के बारे में जानकारी दी। कृषि अभियंता प्रमोद कुमार सैनी ने कहा कि पुरानी कृषि पद्धतियों के आधार पर खेती करते समय जैविक खेती पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। सहसपुर विकासखंड प्रभारी कुंवर रमोला, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी हरिशंकर पांडे, कृषक रमेश पंवार ने भी कृषि के संबंध में किसानों को जानकारी दी। गोष्ठी में आसपास के क्षेत्रों के करीब 98 किसानों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी