प्रो. वीके जैन दोबारा बने दून के कुलपति

राज्य ब्यूरो, देहरादून प्रदेश की उच्च शिक्षा, खासतौर पर विश्वविद्यालयों को ढर्रे पर लाने का इरादा

By Edited By: Publish:Sat, 28 Mar 2015 01:05 AM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2015 01:05 AM (IST)
प्रो. वीके जैन दोबारा बने दून के कुलपति

राज्य ब्यूरो, देहरादून

प्रदेश की उच्च शिक्षा, खासतौर पर विश्वविद्यालयों को ढर्रे पर लाने का इरादा जाहिर कर चुके राज्यपाल डा. कृष्णकांत पाल ने शुक्रवार को दून विश्वविद्यालय को भी अगले तीन साल के लिए स्थायी कुलपति मुहैया करा दिया। मौजूदा कुलपति प्रो. विनोद कुमार जैन को लगातार दूसरी बार कुलपति नियुक्त किया गया है।

गौरतलब है कि बीती चार मार्च को दून विश्वविद्यालय के कुलपति के तौर पर प्रो. वीके जैन का तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया था। उन्हें राजभवन ने अंतरिम व्यवस्था के तहत छह माह के लिए सेवा विस्तार दिया था। प्रो. जैन की कुलपति के रूप में नियुक्ति पांच मार्च, 2012 को हुई थी। यही नहीं, प्रो. जैन पांच सितंबर, 2013 से उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार भी देख रहे थे। विश्वविद्यालयों की व्यवस्था को दुरुस्त करने की प्रतिबद्धता के तहत राज्यपाल ने दस दिन के भीतर तीसरे विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की नियुक्ति की। दून विश्वविद्यालय में कुलपति की अंतरिम व्यवस्था शुक्रवार को खत्म कर दी गई।

राज्यपाल ने दून विश्वविद्यालय अधिनियम 2005 की धाराओं के अधीन गठित सर्च कमेटी की सिफारिश के क्रम में प्रो. वीके जैन को दूसरी बार कुलपति नियुक्त किया है। 10 सितंबर, 1952 को जन्मे प्रो. जैन की नियुक्ति तीन वर्ष के लिए की गई है।

इनसेट

मूल पद: प्रोफेसर भौतिक विज्ञान, स्कूल ऑफ एनवायरमेंट साइंसेज, जेएनयू

मौजूदा पद: कुलपति, दून विवि, देहरादून

शिक्षा:

-हाई स्कूल व इंटरमीडिएट, यूपी बोर्ड से क्रमश: 80 व 83 फीसद अंकों के साथ।

-बीएससी, आगरा विवि, आगरा से 83.7 फीसद अंकों के साथ।

-एमएससी, अलीगढ़ मुस्लिम विवि से 78.3 फीसद के साथ।

-डी.फिल, सनसेक्स विवि, यूके

-पोस्ट डोक्टोरल फेलोशिप, सनसेक्स विवि, यूके।

-सैकड़ों शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं और देश-विदेश की तमाम संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी