गढ़वाली फिल्म में नजर आएंगे 'हर्षू मामा'

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 09:19 PM (IST) Updated:Fri, 18 Apr 2014 09:19 PM (IST)
गढ़वाली फिल्म में नजर आएंगे 'हर्षू मामा'

जागरण संवाददाता, देहरादून: खेल के बाद रुपहले पर्दे पर चमक बिखेर चुके पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं कोच मीर रंजन नेगी अब गढ़वाली फिल्म में अभिनय करते नजर आएंगे। महिला प्रधान इस फिल्म में मीर रंजन डॉक्टर की भूमिका निभा रहे हैं।

लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी के वीडियो एलबम 'माया कू मुंडारु' के गीत 'हर्षू मामा..' में हर्षू मामा का किरदार निभा चुके मीर रंजन नेगी पहली बार किसी गढ़वाली फिल्म 'सुबेर कू घाम' में अभिनय कर रहे हैं। हाल ही में गुप्तकाशी क्षेत्र के जाख गांव में फिल्म की शूटिंग की गई। दैनिक जागरण से फोन पर हुई बातचीत में मीर रंजन नेगी ने बताया कि जब फिल्म में गढ़वाली फिल्म में अभिनय करने का ऑफर मिला तो मना नहीं कर सका। उन्होंने बताया कि महिला प्रधान फिल्म में पहाड़ की संस्कृति, परिवेश आदि को दर्शाया गया है। फिल्म में वह डॉक्टर का छोटा सा किरदार निभा रहे हैं। 2006 में डांस रियालटी शो 'झलक दिखला जा' में सेमीफाइनल तक पहुंचे मीर रंजन नेगी ने बताया कि गढ़वाली फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री उर्मि नेगी मुख्य किरदार निभा रही हैं। बलराज नेगी, बलदेव राणा, घनानंद भी अलग-अलग किरदारों में हैं। नरेश खन्ना फिल्म के निदेशक हैं।

आपदा के जख्म देख निकले आंसू

मीर रंजन नेगी ने बताया कि पिछले साल उत्तराखंड में आई आपदा के जख्मों को देखकर उनकी आंखों में आंसू आ गए। गुप्तकाशी के आसपास सड़कें बहुत खराब स्थिति में हैं।

chat bot
आपका साथी