बाईपास रोड का सर्वे कार्य पूर्ण

संवाद सहयोगी, चम्पावत : टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के बाईपास का सर्वे कार्य पूर्ण हो चु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Jan 2019 10:38 PM (IST) Updated:Thu, 31 Jan 2019 10:38 PM (IST)
बाईपास रोड का सर्वे कार्य पूर्ण
बाईपास रोड का सर्वे कार्य पूर्ण

संवाद सहयोगी, चम्पावत : टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के बाईपास का सर्वे कार्य पूर्ण हो चुका है। सर्वे के बाद मार्ग निर्माण में आ रही काश्तकारों की भूमि अधिग्रहण करने के लिए शासन को लगभग 53 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

चम्पावत व लोहाघाट क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास का सर्वे किया जा रहा था। जिसके तहत चम्पावत में राकड़ीफुलारा से तिलौन तथा लोहाघाट में देवदाड़ी बैंड से पाटन तक सड़क का सर्वे कार्य पूर्ण हो चुका है। जिसमें सड़क निर्माण की जद में आ रही भूमि, वृक्षों की संख्या, काश्तकारों की संख्या का सर्वे करने के बाद अब भूमि हस्तांतरण के लिए शासन को भेजने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। चम्पावत में राकड़ीफुलारा से तिलौन तक 9.5 किमी में 1925 काश्तारों की भूमि हस्तांतरण के लिए 39 करोड़ तथा लोहाघाट में देवदाड़ी बैंड से पाटन तक 9.91 किमी में आ रहे 1672 काश्तकारों की भूमि हस्तांरण के लिए लगभग 13 करोड़ की डिमांड की जाएगी।

---------------- सड़क निर्माण की जद में 6477 वृक्ष

बाईपास सड़क निर्माण में लोहाघाट व चम्पावत क्षेत्र में 6477 पेड़ चिंहित किए गए हैं। जिसमें से लोहाघाट क्षेत्र में 4131 वृक्ष तथा चम्पावत में 2346 वृक्ष आ रहे हैं।

---------

48.61 हेक्टेयर भूमि होगी अधिग्रहण

बाईपास सर्वे में चम्पावत में 25.89 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करना है। जिसमें से 8.94 हेक्टेयर भूमि सरकारी है तथा 16.95 हैक्टेयर निजी भूमि है। वहीं लोहाघाट में 22.71 हैक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना है, जिसमें 10.91 हेक्टेयर निजी भूमि तथा 11.80 हैक्टेयर भूमि सरकारी है।

----------

वर्जन -

चम्पावत व लोहाघाट में बाईपास सड़क का सर्वे कार्य पूर्ण हो चुका है। जिसके बाद शासन को डिमांड भेजने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

- सीमा विश्वकर्मा, एसडीएम चम्पावत।

chat bot
आपका साथी