अध्यक्ष पद पर होगा मुकाबला, अन्य पर निर्विरोध निर्वाचन तय

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंपावत में आज नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। निर्वाचन अधिकारी डॉ.बीपी ओली ने बताया कि अध्यक्ष पद में दो नामांकन हुए, जबकि अन्य पदों में एक-एक नामांकन दाखिल कराए गए।

By sunil negiEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2015 06:19 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2015 06:25 PM (IST)
अध्यक्ष पद पर होगा मुकाबला, अन्य पर निर्विरोध निर्वाचन तय

चंपावत। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंपावत में आज नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। निर्वाचन अधिकारी डॉ.बीपी ओली ने बताया कि अध्यक्ष पद में दो नामांकन हुए, जबकि अन्य पदों में एक-एक नामांकन दाखिल कराए गए। अध्यक्ष पद में कमल सिंह रावत और अभिषेक गंगोला का नामांकन हुआ। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि में संजीव रंसवाल, महासचिव में कमल किशोर जोशी, उपाध्यक्ष में नेहा महर, छात्रा उपाध्यक्ष में ज्योति बोहरा, संयुक्त सचिव में राकेश चंद और कोषाध्यक्ष में राकेश सिंह का एकमात्र नामांकन हुआ। कल नामांकन पत्रों की जांच होगी। इधर, अध्यक्ष पद में आमने-सामने के मुकाबले के आसार हैं, जबकि अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय है। कल नामांकन पत्रों की जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। नामांकन प्रक्रिया के दौरान कोतवाल देवेंद्र दिगारी की अगुवाई में पुलिस बल तैनात रहा।
पढ़ें- 78 छात्र, एक भी शिक्षक नहीं, अब चंदे से चला रहे ग्रामीण स्कूल

chat bot
आपका साथी