मां बाराही धाम देवीधुरा में तीन दिवसीय योग शिविर शुरू

मां बाराही धाम देवीधुरा परिसर में पतंजलि योग समिति हरिद्वार के सहयोग से योग शिविर का शुभारंभ हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 11:19 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:05 AM (IST)
मां बाराही धाम देवीधुरा में तीन दिवसीय योग शिविर शुरू
मां बाराही धाम देवीधुरा में तीन दिवसीय योग शिविर शुरू

लोहाघाट, जेएनएन: मां बाराही धाम देवीधुरा परिसर में पतंजलि योग समिति हरिद्वार के सहयोग से तीन दिवसीय योग शिविर का रविवार का शुभारंभ हो गया। जिसमें हरिद्वार से पहुंचे योग प्रशिक्षकों ने विभिन्न आसनों की बारीकियों के बारे में बताया। प्रथम दिन शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया। पतंजलि योग पीठ के प्रांत प्रभारी भास्कर ओली ने योग की सभी विधाओं की क्रियाविधि एवं उनसे होने वाले लाभों की जानकारी प्रदान की। इस दौरान योग प्रशिक्षकों ने प्राणायाम, कपाल भारती, अनुलोम विलोम आदि आसनों में योगाभ्यास कराया। इस अवसर पर राजीव मुरारी, आचार्य कीर्ति बल्लभ जोशी, ग्राम प्रधान ईश्वर सिंह, विक्रम सिंह, शिवराज सिंह, शेर सिंह, राजेंद्र पुनेठा आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी