मेले में श्रद्धालुओं की आवाजाही कम होने से मेला आयोजक स्तब्ध

संवाद सहयोगी टनकपुर पिछले तीन दिनों से मां पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालुओं की आवाजाही कम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 10:35 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 10:35 PM (IST)
मेले में श्रद्धालुओं की आवाजाही कम होने से मेला आयोजक स्तब्ध
मेले में श्रद्धालुओं की आवाजाही कम होने से मेला आयोजक स्तब्ध

संवाद सहयोगी, टनकपुर : पिछले तीन दिनों से मां पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालुओं की आवाजाही कम होने से जहां मेला आयोजक भी स्तब्ध है। वहीं धाम के पुजारियों व दुकानदारों में भी मायूसी छाई हुई है। जबकि इस समय पड़ोसी देश नेपाल से तीर्थ यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। नेपाल से पिछले कुछ वर्षो से विभिन्न स्थानों से श्रद्धालु टोली में मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन को पहुंचते है। यह लोग नेपाल के विभिन्न स्थानों से होकर ब्रह्मादेव मंडी तक विभिन्न वाहनों से समूह में पहुंचते है।

बाद में बैराज मार्ग से होकर पैदल टनकपुर पहुंचते है। जहां ठुलीगाढ़ भैरव मंदिर तक वाहनों से पहुंचते है। वही तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए भैरव मंदिर से कालिका मंदिर तक कई स्थानों पर धर्मशाला बने हुए है। वही धाम के पुजारियों व दुकानदारों द्वारा भी भारतीय व नेपाल से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उचित प्रबंध किए जाते है।

chat bot
आपका साथी