चम्पावत में उज्ज्वल नहीं उज्ज्वला का भविष्य

जागरण संवाददाता, चम्पावत : चम्पावत में उज्जवला योजना महिलाओं को लकड़ी के धुएं से मुक्ति से न

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 10:41 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 10:41 PM (IST)
चम्पावत में उज्ज्वल नहीं उज्ज्वला का भविष्य
चम्पावत में उज्ज्वल नहीं उज्ज्वला का भविष्य

जागरण संवाददाता, चम्पावत : चम्पावत में उज्जवला योजना महिलाओं को लकड़ी के धुएं से मुक्ति से नहीं दिला पा रही है। राज्य की इस योजना के तहत अब सिलेंडर वितरण प्रकिया ठप हो चुकी है। कारण बजट का अभाव। कुछ माह पहले तक सिलेंडर कनेक्शन दिए गए, लेकिन अब आवेदन रोक लिए गए हैं।

राज्य सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत सरकार की मंशा थी प्रदेश में पर्वतीय क्षेत्रों में हर घर तक हर महिला को गैस सिलेंडर की आपूर्ति हो सके। इसके लिए एक साल पहले इस योजना को शुरू किया गया। जिसके तहत 1600 कनेक्शन देने का लक्ष्य का था जिसके लिए दो माह पहले पांच लाख 65 हजार रुपये का बजट आया था, लेकिन फिर भी सिर्फ 359 कनेक्शन ही हो सके। जबकि इसके बाद आवेदन आने के बाद रोक लिए गए। कारण बजट खत्म होना बताया गया। 1241 कनेक्शन अब तक नहीं हो सके। अब लोगों के आ रहे आवेदनों को रोक लिया गया है। जिससे लोग अभी भी कनेक्शन पाने को भटक रहे हैं। 38 लाख की भेजी है डिमांड चम्पावत : चम्पावत में कनेक्शन के लिए आया बजट खत्म होने के बाद 38 लाख रुपये की डिमांड भेजी गई है। पैसा आने के बाद ही कनेक्शन वितरण किया जाएगा। एक साल की योजना, दो माह पहले आया बजट चम्पावत : एक साल पहले राज्य सरकार ने योजना को शुरू किया था, लेकिन इसका बजट चम्पावत पूर्ति विभाग को दो माह पहले दिया गया। वह भी चम्पावत के लिए नाकाफी साबित हुआ है। वर्जन-

केंद्र सरकार की योजना के तहत तो निशुल्क कनेक्शन बांटे जा रहे हैं। मगर राज्य सरकार की इस योजना के तहत 1600 रुपये की सब्सिडी देनी है। बजट के अभाव में अब आए आवेदन को रोक दिया गया है। 38 लाख 25 हजार के बजट की आवश्यकता है। जिसकी डिमांड भेजी गई है। = केके अग्रवाल, जिला पूर्ति अधिकारी, चम्पावत

chat bot
आपका साथी