बड़े वाहनों के लिए दो दिन और बंद रहेगा टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग, स्वाला में पहाड़ी काटने के लिए प्रशासन ने उठाया कदम

टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वाला के पास पहाड़ कटिंग के कारण दो दिन और बड़े वाहनों के लिए बंद रहेगा। प्रशासन ने कार्य के चलते यह फैसला लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 11:21 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:11 AM (IST)
बड़े वाहनों के लिए दो दिन और बंद रहेगा टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग, स्वाला में पहाड़ी काटने के लिए प्रशासन ने उठाया कदम
बड़े वाहनों के लिए दो दिन और बंद रहेगा टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग, स्वाला में पहाड़ी काटने के लिए प्रशासन ने उठाया कदम

जागरण संवाददाता, चम्पावत : टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वाला के पास पहाड़ कटिंग के कारण मार्ग संकरा हो गया है। इस कारण प्रशासन ने बड़े वाहनों के लिए एनएच को दो दिन और बंद कर दिया है। वाहनों को देवीधुरा से डायवर्ट किया गया है।

टनकपुर से चम्पावत के बीच ऑलवेदर रोड के निर्माण के तहत स्वाला व बेलखेत में पहाड़ की कटाई चल रही है। बेलखेत में कटिंग के लिए प्रशासन ने नदी से वैकल्पिक मार्ग निकाल यातायात सुचारू कर दिया। लेकिन स्वाला में कटिंग से मार्ग संकरा हो गया है। इससे बड़े वाहनों के निकलने में दिक्कत हो रही है। मंगलवार को रोडवेज की दो बसें तो खाई में गिरने से बचीं। इसे देखते हुए चालकों ने मार्ग से बस ले जाने से मना कर दिया। इसपर एडीएम टीएस मर्तोलिया ने 11 व 12 दिसंबर को बड़े वाहनों के लिए रूट डायवर्ट कर दिया, लेकिन गुरुवार तक मार्ग सुचारू नहीं हो पाया। इसपर प्रशासन ने बड़े वाहनों के लिए मार्ग को 13 व 14 दिसंबर तक फिर बंद कर दिया। बस, ट्रक व कैंटर समेत अन्य बड़े वाहन देवीधुरा होकर जाएंगे।

---------------

रोडवेज को लग रही चपत

रूट डायवर्ट से परिवहन निगम को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। आम लोगों को भी बस सेवा का लाभ नहीं मिलने से मंहगे दामों पर टैक्सियों का सहारा लेना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी