डिजिटल इंडिया के दौर में नहीं हो रही है मोबाइल से बात

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : एक ओर पूरा भारत देश डिजिटल इंडिया की दौड़ आगे दौड़ रहा है। पूरा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jan 2018 05:50 PM (IST) Updated:Sat, 20 Jan 2018 05:50 PM (IST)
डिजिटल इंडिया के दौर में नहीं हो रही है मोबाइल से बात
डिजिटल इंडिया के दौर में नहीं हो रही है मोबाइल से बात

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : एक ओर पूरा भारत देश डिजिटल इंडिया की दौड़ आगे दौड़ रहा है। पूरा व्यापार सहित कार्यालयों के कार्य को भी ऑनलाइन किया जा रहा है लेकिन नेपाल से लगे गांवों में आज भी मोबाइल नेटवर्क तक नहीं पकड़ रहा है। जिस कारण ग्रामीणों की अपने नाते रिश्तेदारों व सगे संबंधियों से फोन में हैलो हाय तक नहीं हो पाती है। ऐसे में डिजिटल इंडिया का लाभ भी ग्रामीणों तक नहीं पहुंच पा रहा है।

नेपाल सीमा से लगे कायल गांव के प्रधान जोगा राम, ग्रामीण चंदन सिंह, हेत राम, जानकी देवी, माया देवी आदि ने बताया कि गांव में मोबाइल सिग्नल काम नहीं करते है। जिस कारण ग्रामीणों को पांच छह किमी दूर ऊंची जगहों में जाकर बात करनी पड़ती है। गांव में किसी सिम का नेटवर्क कभी कभार पकड़ता है। लेकिन बात नहीं हो पाती है। जिस कारण ग्रामीणों की अपनी सगे संबंधियों व नाते रिश्तेदारों से बात तक नहीं हो पाती है। जिस कारण ग्रामीणों का देश दुनिया से संपर्क कट जैसा गया है। ग्रामीणों ने क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने की मांग की है। इधर नेपाल सीमा से लगे डुगराबोरा गांव निवासी रमेश चंद ने बताया कि गांव में आइडिया मोबाइल नेटवर्क नहीं पकड़ने से ग्रामीणों को दिक्कत हो रही है। नेटवर्क आने के बाद भी फोन करने पर बात भी नहीं हो पाती है। ऐसे में डिजिटल इंडिया के दौर में ग्रामीणों को मोबाइल सेवा का लाभ तक नहीं मिल पा रहा है।

chat bot
आपका साथी