प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

चम्पावत जनपद के सभी विद्यालयों में बुधवार को स्कूल चलो अभियान के तहत प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 10:32 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 10:32 PM (IST)
प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

संवाद सहयोगी, टनकपुर/लोहाघाट : जनपद के सभी विद्यालयों में बुधवार को स्कूल चलो अभियान के तहत प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नए विद्यार्थियों का स्वागत कर सम्मानित किया गया।

टनकपुर के राधे हरि राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष विपिन वर्मा व विधायक प्रतिनिधि हरीश भट्ट, प्रधानाचार्य आरएस राजपूत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिक्षक अभिभावक संघ सचिव बद्री प्रसाद शर्मा ने आगंतुकों का स्वागत किया। बाद में सभी अतिथियों ने नव प्रवेश करने वाले छात्रों को मेडल पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर अभिभावक व समस्त शिक्षक मौजूद रहे। वहीं लोहाघाट के पऊ राजकीय आदर्श कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों से सरकारी स्कूलों प्रवेश दिलाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डायड प्रवक्ता डा. अरुण कुमार तलनियां ने किया। उन्होंने विद्यालय में पढ़ाई के साथ ही खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की बात कही। शिक्षक ललित तिवारी ने विद्यालय में आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। विद्यालय में प्रवेश लेने वाले नव प्रवेशी नवनीत, लोकेश कुमार, आयुष का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। संचालन पुष्कर नाथ गोस्वामी ने किया। वहीं बाराकोट ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय फरतोला में बुधवार को प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें नव प्रवेशी 17 छात्र छात्राओं का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक सत्यनारायण ने किया। उन्होंने स्कूली बच्चों के लिए संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कहा जब बच्चे पढ़ेंगे तब घर, समाज और देश का विकास होगा। आज के बच्चे ही कल के भविष्य है। नव प्रवेशी छात्र छात्राओं के स्वागत में स्कूली बच्चों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। संचालन कैलाश नाथ ने किया। इस दौरान ग्राम प्रधान फरतोला दयाकिशन तिवारी, सुनील वर्मा, प्रकाश सिंह, रमेश चंद्र जोशी, हीरा देवी, अर्जुन नाथ, कविता वर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी