शिक्षकों की कमी को लेकर छात्रों ने खोला मोर्चा

संवाद सहयोगी, टनकपुर : राजकीय महाविद्यालय के तीन प्रवक्ताओं के स्थानान्तरण होने पर छात्र-छा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 10:38 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 10:38 PM (IST)
शिक्षकों की कमी को लेकर छात्रों ने खोला मोर्चा
शिक्षकों की कमी को लेकर छात्रों ने खोला मोर्चा

संवाद सहयोगी, टनकपुर : राजकीय महाविद्यालय के तीन प्रवक्ताओं के स्थानान्तरण होने पर छात्र-छात्राओं ने नाराजगी जताई है। इस संबंध में उन्होंने प्राचार्य जी प्रकाश को ज्ञापन सौंप उनके स्थानान्तरण किए जाने की मांग की है। छात्र संघ अध्यक्ष सूरज की अगुवाई में छात्रों ने प्राचार्य के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि भूगोल, राजनीतिक शास्त्र व कामर्स विषय के प्रवक्ताओं को स्थानान्तरित कर दिया गया है। जिससे उनके पठन-पाठन में असर पड़ रहा है। उन्होंने छात्र हितों को देखते हुए इस समस्या का शीघ्र निस्तारण किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब तक इनके स्थान पर अन्य शिक्षक की तैनाती नहीं की जाती है तब तक इन्हें रिलीव न किया जाए।

chat bot
आपका साथी