एसपी ने पूर्णागिरि मेला समिति से की सुरक्षा की अपील

संवाद सहयोगी, टनकपुर : पुलिस अधीक्षक धीरेन्द्र गुंज्याल ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 10:49 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 10:49 PM (IST)
एसपी ने पूर्णागिरि मेला समिति से की सुरक्षा की अपील
एसपी ने पूर्णागिरि मेला समिति से की सुरक्षा की अपील

संवाद सहयोगी, टनकपुर : पुलिस अधीक्षक धीरेन्द्र गुंज्याल ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव को देखते हुए मां पूर्णागिरि मेले में अन्य जिलों से पर्याप्त पुलिस फोर्स उपलब्ध नहीं हो पाएगा। उन्होंने इसके लिए पूर्णागिरि मेला कमेटी को अपने स्तर से भी मेले की सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग देने को कहा है।

रविवार को टीआरसी विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत में एसपी गुंज्याल ने कहा कि लोक सभा चुनाव को देखते हुए इस बार अगले माह होली पर्व के बाद से शुरू होने जा रहे पूर्णागिरि मेले में सुरक्षा के लिए फोर्स की कमी हो सकती है। उन्होंने बताया कि चुनाव के तहत फोर्स चुनाव गतिविधियों में सक्रिय रहेंगे। जबकि अगले माह से तीन माह के लिए सरकारी तौर पर पूर्णागिरि मेले का आगाज हो जाएगा। उन्होंने पूर्णागिरि मेला समिति से कहा कि अपने स्तर से सुरक्षा के लिए एक टीम गठित करे, जिसमें महिलाएं भी शामिल हो। उन्हें पूर्णागिरि क्षेत्र में सुरक्षा की भूमिका दी जाए। जिससे मेले में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो सके। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया व व्हाट्सएप में भ्रामिक खबरे पोस्ट न करे, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

chat bot
आपका साथी