कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कसें नकेल : एसपी

चम्पावत के एसपी लोकेश्वर सिंह ने मासिक आपराधिक बैठक में कर्मियों की समस्याओं को भी सुना।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Oct 2020 05:00 AM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2020 05:10 AM (IST)
कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कसें नकेल : एसपी
कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कसें नकेल : एसपी

चम्पावत, जेएनएन : एसपी लोकेश्वर सिंह ने पुलिस को आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखने और माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस का पहला काम है। उन्होंने यातायात व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर भी नकेल कसने की हिदायत दी।

शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याएं भी सुनीं। इस मौके पर बीते सितम्बर माह में थाना पाटी एवं थाना टनकपुर क्षेत्र में 14 किलो चरस बरामद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कांस्टेबल मनोज बैरी एवं एसओजी के मतलूब खान को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पारितोषिक प्रदान किया गया। एसपी ने थानाध्यक्षों को कोविड-19 से बचाव के लिए एहतियाती कदम उठाने एवं जनता को भी जागरूक करते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थो की तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने और होटल, ढाबों में समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाने को कहा। एसपी ने गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश में तेजी लाने एवं यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ हिस्ट्रीशीटरों की नियमित परेड करवाने के निर्देश दिए। गोष्ठी में सीओ ध्यान सिंह, विपिन चन्द्र पंत, प्रतिसार निरीक्षक भगवत सिंह राणा, अभिसूचना इकाई के निरीक्षक सुन्दर सिंह गनघरिया, कोतवाल धीरेन्द्र कुमार, बनबसा के प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह सोलंकी, पाटी के एसओ नारायण सिंह, राजेन्द्र सिंह डागी समेत सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी