नेपाल सीमा पर ढाई किलो चरस के साथ तस्कर को एसएसबी ने दबोचा

नेपाल सीमा पर चरस और अफीम की तस्करी का खेल जारी है। एसएसबी ने नेपाल के एक व्यक्ति को ढाई किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया।

By BhanuEdited By: Publish:Fri, 21 Jul 2017 03:27 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jul 2017 08:41 PM (IST)
नेपाल सीमा पर ढाई किलो चरस के साथ तस्कर को एसएसबी ने दबोचा
नेपाल सीमा पर ढाई किलो चरस के साथ तस्कर को एसएसबी ने दबोचा

बनबसा, चंपावत [जेएनएन]: नेपाल सीमा पर चरस और अफीम की तस्करी का खेल जारी है। एसएसबी ने नेपाल के एक व्यक्ति को ढाई किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया।  

जानकारी के मुताबिक आज दोपहर को एसएसबी की पोस्ट पर तैनात जवान नेपाल से आने जाने वालों की तलाशी ले रहे थे। इसी दौरान नेपाल से आ रहे एक युवक के कब्जे से ढाई किलो चरस बरामद की गई। 

पूछताछ में युवक ने अपना परिचय विमल गिरी (32वर्ष) पुत्र कवि गिरी ग्राम मटोना मलाड़ जिला सिंदुपाल चौक काठमांडू के रूप में दिया। एसएसबी ने युवक को रेगुलर पुलिस बनबसा को सौंप दिया। 

यह भी पढ़ें: नेपाल से लाई गई चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार 

यह भी पढ़ें: नशे की लत पूरी करने को चार युवक बने नशा तस्कर

यह भी पढ़ें: हॉस्टल के शौचालय में छात्रा को सांप ने काटा, मौत

chat bot
आपका साथी