कौम व मुल्क की तरक्की की दुआ

By Edited By: Publish:Tue, 29 Jul 2014 07:58 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jul 2014 07:58 PM (IST)
कौम व मुल्क की तरक्की की दुआ

चम्पावत : ईद उल फितर का पर्व जनपद भर के जोश-ओ-खरोश के साथ मनाया गया। इबादत गाहों में ईद की नमाज अदा कर मुल्क और कौम की तरक्की की दुआ मांगी गई। जिला मुख्यालय सहित लोहाघाट, खूना, टनकपुर क्षेत्रों में नमाज अदा कर मुस्लिमों ने एक दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। जिला मुख्यालय पर अबरार कुरैशी के आवास पर सितारगंज से आए मौलवी रफीक अहमद ने ईद की नमाज अदा कराई। सभी ने एक दूसरे को गले लगकर मुबारक बाद दी। विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को बधाई दी है। ईद को देखते हुए पुलिस प्रशासन खासा चौकन्ना था। कोतवाल आरएस टोलिया की अगुवाई में भारी मात्रा में पुलिस दल नमाज स्थल पर तैनात रहा।

लोहाघाट : क्षेत्र में ईद उल फितर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। चांदमारी ईदगाह मैदान में हाफिज अतहर व हाफिज अलीम ने मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की नमाज अदा कराई। वहीं कोलीढेक मस्जिद में हाफिज अब्दुल अहमद व खूना बोरा में हाफिज अबरार हुसैन ने नमाज अदा कराई। लोगों ने गले मिल कर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी। इस मौके पर जावेद यार खां, बाबा हसमत हुसैन, फारूख हुसैन, फारूख अहमद, करीम खान, मुन्ना खान, आमीर अंसारी, जाहिद सिद्दीकी, जफर सिद्दीकी, एसएम फारूख, जहीर कुरैशी, जहांगीर कुरैशी, इमरान, शैशी खान आदि मौजूद थे। एसओ मनोज रतूड़ी दलबल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में जुटे रहे।

टनकपुर : क्षेत्र में ईद का त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया। यहां पुरानी एवं नई जामा मस्जिद के अलावा ग्राम मनिहार गोठ स्थित जामा मस्जिद में मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ मांगी। साथ ही गले मिल कर एक दूसरे को बधाई दी। मौलाना उबेस रजा, मोहम्मद सबाब रजा, इमाम कलाम अहमद ने नमाज अता कराई। पालिकाध्यक्ष लक्ष्मी पांडेय, मंडी समिति अध्यक्ष हरीश भट्ट, धर्मानंद पांडेय, सुरेश खर्कवाल, विपिन वर्मा, मदन सिंह मदर, पवन पांडेय, सभासद देवेंद्र सिंह, सौरभ अग्रवाल आदि ने मुस्लिमों को ईद पर्व की बधाई दी। सीओ पीएस पांगती एवं कोतवाल नरेश चंद सुरक्षा व्यवस्था में जुटे रहे।

बनबसा : यहां भी ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने नूरी मुस्तफा मस्जिद बस स्टेशन व नरुल हुदा मस्जिद कैनाल में नमाज अदा की। सभी ने देश की तरक्की व अमन की दुआ मांगी। एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी गई। मौलाना अख्तर हुसैन कादरी व मौलाना शकील अहमद ने नमात अदा कराई। एसओ प्रकाश सिंह दानू के नेतृत्व में पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में जुटा रहा।

chat bot
आपका साथी