जिले में सौरभ सिंह कन्‍याल ने किया टॉप

सोमवार को घोषित सीबीएसई के 12वीं के परीक्षा परिणामों में जिले में सौरभ सिंह कन्‍याल 95.8 फीसद अंक प्राप्‍त कर प्रथम रहे, जब‍कि राहुल सिंह दूसरे और पुनीता गुप्‍ता तीसरे स्‍थान में रहे।

By sunil negiEdited By: Publish:Mon, 25 May 2015 06:47 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2015 06:50 PM (IST)
जिले में सौरभ सिंह कन्‍याल ने किया टॉप

चंपावत। सोमवार को घोषित सीबीएसई के 12वीं के परीक्षा परिणामों में जिले में सौरभ सिंह कन्याल 95.8 फीसद अंक प्राप्त कर प्रथम रहे, जबकि राहुल सिंह दूसरे और पुनीता गुप्ता तीसरे स्थान में रहे।


सोमवार दोपहर सीबीएसई की इंटरमीडिएट की परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। इसमें जिले में बनबसा स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर-2 एनएचपीसी के सौरभ सिंह कन्याल ने 95.8 फीसद अंक के साथ प्रथम रहे।

बनबसा स्थित सैनिक छावनी केंद्रीय विद्यालय नंबर-1 के राहुल सिंह 95.4 फीसद अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि बनबसा स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर एक के पुनीत गुप्ता 94.8 फीसद अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। सौरभ कन्याल वर्तमान में कोटा से बीटेक की कोचिंग कर रहा है। उसका लक्ष्य वैज्ञानिक बनने का है।


पढ़ें-CBSE 12th Board Results 2015 -दिल्ली की गायत्री बनी ऑल इंडिया टॉपर

chat bot
आपका साथी