चम्पावत में गणेश महोत्सव के दौरान हुए धार्मिक अनुष्ठान

गणेश महोत्सव के दूसरे दिन भी चम्पावत एवं लोहाघाट सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर धार्मिक अनुष्ठान कराए गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Aug 2020 05:36 AM (IST) Updated:Mon, 24 Aug 2020 06:20 AM (IST)
चम्पावत में गणेश महोत्सव के दौरान हुए धार्मिक अनुष्ठान
चम्पावत में गणेश महोत्सव के दौरान हुए धार्मिक अनुष्ठान

चम्पावत/लोहाघाट, जेएनएन : गणेश महोत्सव के दूसरे दिन भी चम्पावत एवं लोहाघाट सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर धार्मिक अनुष्ठान कराए गए। लोहाघाट के हनुमान मंदिर में स्थापित भगवान गणेश की मूर्ति की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई।

रविवार को पुरोहितों ने गणेश पूजा, पोडष मातृका पूजन, नवग्रह पूजन, सर्वतो भद्र मंडल पूजन, वास्तु पूजन, क्षेत्रपाल पूजन, वरुण पूजन, व्यास पूजन एवं मूल पाठ के साथ श्रीरामचरितमानस का पाठ किया। पुरोहित प्रकाश पुनेठा ने व्यासपीठ से रामचरितमानस का उच्चारण किया। प्रदीप पांडेय, दीपक पाडेय, दीपक चंद्र पाठक ने मूल पाठ का मंत्रोच्चारण के साथ पूजा संपन्न कराई। समिति के लोगों ने गणेश मंत्रों का जाप किया। मुख्य यजमान सतीश पाडेय, गणेश खर्कवाल, महेश बोरा, भाष्कर गड़कोटी पूजा में बैठे। गणेश महोत्सव आयोजन समिति के एडवोकेट नवीन मुरारी, राजू गड़कोटी, अमित जुकरिया, हरीश मेहता, बृजेश माहरा, मनोज गर्ग, गंगा दत्त गड़कोटी, भूपाल सिंह मेहता, जगदीश ओली, राजू पुनेठा, राकेश भट्ट, राहुल कुलियाल, प्रकाश पाडेय मौजूद रहे। इधर, चम्पावत के बालेश्वर और गोलज्यू मंदिर में भी पूजा-अर्चना की गई। ग्रामीण इलाकों में भी भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर भोग लगाया गया।

chat bot
आपका साथी