प्रधानाध्यापक और सीआरसी समंवयक निलंबित

संवाद सहयोगी, चम्पावत : राजनैतिक दलों की गतिविधियों में सक्रिय रहने वाले दो शिक्षकों पर गाज गिरी है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Feb 2017 01:01 AM (IST) Updated:Sun, 26 Feb 2017 01:01 AM (IST)
प्रधानाध्यापक और सीआरसी समंवयक निलंबित
प्रधानाध्यापक और सीआरसी समंवयक निलंबित

संवाद सहयोगी, चम्पावत : राजनैतिक दलों की गतिविधियों में सक्रिय रहने वाले दो शिक्षकों पर गाज गिरी है। आरओ की संस्तुति पर जिला शिक्षा अधिकारी ने दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। दोनों शिक्षकों के खिलाफ मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारियों को सौंपी गई है।

विधानसभा चुनाव के दौरान प्राइमरी कोयाटी के प्रधानाध्यापक जीवन मेहता और सीआरसी भुमलाई के समंवयक गोविंद बोहरा राजनैतिक दलों के साथ प्रचार-प्रसार करते नजर आए थे। इन दोनों शिक्षकों की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई थी। आचार संहिता के उल्लंघन पर आरओ लोहाघाट सीमा विश्वकर्मा ने दोनों शिक्षकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर मुख्य शिक्षा अधिकारी को इन्हें निलंबित करने के आदेश जारी किए थे। मुख्य शिक्षा अधिकारी डीएस राजपूत ने जिला शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण को निर्देश दिए। जिस पर डीईओ बेसिक ने दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। गोविंद बोहरा के खिलाफ मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी पाटी आरएस नेगी और जीवन मेहता के खिलाफ मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी महावीर चौधरी करेंगे। वह जांच कर अपनी रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौपेंगे।

chat bot
आपका साथी