एक सप्ताह बाद सही हुआ पोस्ट ऑफिस का सर्वर

संवाद सहयोगी चम्पावत जिला मुख्यालय के पोस्टआफिस के सर्वर एक सप्ताह से खराब होने के कारण क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 10:57 PM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 10:57 PM (IST)
एक सप्ताह बाद सही हुआ पोस्ट ऑफिस का सर्वर
एक सप्ताह बाद सही हुआ पोस्ट ऑफिस का सर्वर

संवाद सहयोगी, चम्पावत : जिला मुख्यालय के पोस्टआफिस के सर्वर एक सप्ताह से खराब होने के कारण काम ठप पड़ा था। सर्वर के राउटर का स्विच खराब होने के कारण इंटरनेट नहीं चलने से उपभोक्ताओं को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। सोमवार को कंपनी के टेक्नीशियन ने आकर राउटर का स्विच सही किया। जिसके बाद कार्य सुचारु हो पाया।

बीते 19 मार्च को पोस्टऑफिस सर्वर के राउटर का स्विच खराब हो जाने के कारण इंटरनेट सेवा ठप हो गई। जिसे सही कराने के लिए पोस्ट मास्टर ने सर्वर कंपनी को जानकारी दे दी थी। लेकिन बीच में दो दिन होली का अवकाश होने के चलते सोमवार को यहां पहुंचकर कंपनी के टेक्निशियन ने राउटर का स्विच ठीक किया। इस बीच इंटरनेट सेवा ठप होने से पोस्टआफिस के सभी कार्य बंद हो गए थे। अति आवश्यक कार्यो के लिए उपभोक्ताओं को कलक्ट्रेट स्थित पोस्टआफिस में जाना पड़ रहा था।

पोस्ट मास्टर आइडी जोशी ने बताया सर्वर बंद होने से प्रतिदिन 15 से 20 लाख के ट्रांजेक्शन का नुकसान हो रहा था। ट्रांजेक्शन न होने से कई उपभोक्ता अपने खाते से रुपये नहीं निकाल पाए। कनलगांव निवासी दीवान सिंह बिष्ट ने बताया दो मई को उनके पुत्र की शादी है जिसके लिए तैयारी करनी है। वे पोस्टआफिस के कई तीन चक्कर काट चुके हैं लेकिन सर्वर खराब होने के चलते वह खाते रुपये नहीं निकाल सके।

chat bot
आपका साथी