सजा काट चुकी फरीदा मलिक को पुलिस ने किया ब्लैक लिस्टेड

बगैर बीजा के भारत में प्रवेश करने के मामले में सजा काट कर अमेरिका जा चुकी फरीदा को पुलिस ने ब्लैक लिस्टेड किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 10:13 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 10:13 PM (IST)
सजा काट चुकी फरीदा मलिक को पुलिस ने किया ब्लैक लिस्टेड
सजा काट चुकी फरीदा मलिक को पुलिस ने किया ब्लैक लिस्टेड

जागरण संवाददाता, चम्पावत : बगैर बीजा के भारत में प्रवेश करने के मामले में सजा काट कर अमेरिका जा चुकी पाक मूल की अमेरिक नागरिक फरीदा मलिक के खिलाफ पुलिस ने एलओसी जारी करते हुए उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया है। यही नहीं एसपी ने देश के प्रत्येक इमीग्रेशन चेक पोस्ट को इस संबंध में नोटिस भेज दिया है।

12 जुलाई 2019 को भारत-नेपाल स्थित बनबसा इमीग्रेशन चेक पोस्ट पर पाक मूल की अमेरिकी नागरिक फरीदा मलिक को बगैर वैध कागजों के पकड़ा गया था। वह काठमांडो से नेपाल यात्री बस में सवार होकर बनबसा के रास्ते दिल्ली जाने का प्रयास कर रही थी। इमीग्रेशन चेक पोस्ट पर पूछताछ करने व जांच में पता चला कि उसका पासपोर्ट तो बना था लेकिन पासपोर्ट पर भारत का वीजा नहीं था। इस पर इमीग्रेशन चेक पोस्ट अधिकारी ने फरीदा को बगैर वैध दस्तावेज के भारत में प्रवेश करने के जुर्म में बनबसा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने फरीदा के खिलाफ तीस पासपोर्ट होने और 14 विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। फरीदा ने हाई कोर्ट द्वारा तय सजा को बीती 28 मई को पूरा कर लिया। इसके बाद बनबसा पुलिस ने उसे अमेरिका भेजने की तैयारी शुरू कर दी। 31 मई को पुलिस ने उसे दिल्ली एयरपोर्ट से इमीग्रेशन के हवाले कर दिया। जहां से उसे अमेरिका भेज दिया गया। गुरुवार को एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि फरीदा के खिलाफ एलओसी जारी करते हुए उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। इसके अलावा देश के सभी इमीग्रेशन चेक पोस्ट को फरीदा मलिक के खिलाफ नोटिस भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि फरीदा अब भारत नहीं आ सकती। उसको भारत आने के लिए वीजा आसानी से नहीं मिलेगा। अगर वीजा मिलता है तो वीजा देने से पूर्व उसकी आपराधिक हिस्ट्री पहले आ जाएगी।

chat bot
आपका साथी