सीईए एक्ट के विरोध में विभिन्न संगठनों के लोग आए आगे

संवाद सहयोगी लोहाघाट क्लीनिक एस्टेब्लिसमेंट एक्ट सीईए को लेकर स्थानीय चिकित्सकों ने भी हड़

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 10:55 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 10:55 PM (IST)
सीईए एक्ट के विरोध में विभिन्न संगठनों के लोग आए आगे
सीईए एक्ट के विरोध में विभिन्न संगठनों के लोग आए आगे

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : क्लीनिक एस्टेब्लिसमेंट एक्ट सीईए को लेकर स्थानीय चिकित्सकों ने भी हड़ताल शुरु कर दी। हड़ताल पर जाने से निजी चिकित्सालय बंद रहे। जिससे मरीजों व तीमारदारों को समस्या का सामना करना पड़ा। अस्पतालों के स्वैच्छिक बंदी के समर्थन में प्रांतीय व्यापार मंडल, नगर पंचायत कैमिस्ट एसोसिएसन भी आगे आ गया। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश की विषम भौगोलिक, आर्थिक स्थितियों को देखते हुए यह एक्ट लागू करना ठीक नही है। लोगों ने शीघ्र सरकार से एक्ट में संशोधन करने की मांग की। निजी अस्पतालों के बंद रहने से मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। इस दौरान व्यापार संघ अध्यक्ष भैरव राय, नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद वर्मा, हेम पुनेठा, चंद्र शेखर उप्रेती, आलोक जोशी, सतीश मुरारी, दीपक जोशी, प्रकाश जोशी, दीपक राय, धर्मानंद पांडेय, मुन्ना उप्रेती, पप्पू वर्मा, मनोज जोशी, मनोज कलखुडिया, केदार बोहरा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी