बनबसा में क्रिकेट में पचपकरिया इलेवन ने पीयूष इलेवन को हराया

बनबसा में स्व. कैप्टन भूपाल सिंह थापा मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के आठवें मुकाबले में पचपकरिया इलेवन टीम का शानदार प्रदर्शन।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 11:24 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 11:24 PM (IST)
बनबसा में क्रिकेट में पचपकरिया इलेवन ने पीयूष इलेवन को हराया
बनबसा में क्रिकेट में पचपकरिया इलेवन ने पीयूष इलेवन को हराया

संवाद सूत्र, बनबसा : स्व. कैप्टन भूपाल सिंह थापा मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के आठवें मुकाबले में पचपकरिया इलेवन ने पीयूष इलेवन को हराकर अगले चक्त्र में प्रवेश कर लिया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने के लिए दर्शकों की भीड़ रही।

सोमवार को मिनी स्टेडियम में आयोजित मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्णागिरि मेडिकल स्टोर के स्वामी जीएस जोशी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पचपकरिया इलेवन ने निर्धारित 16 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए। सबसे अधिक 54 रन सावन आर्या ने बनाए। पीयूष इलेवन के गेंदबाज कुनाल ठाकुर ने दो विकेट लिए। रनों का पीछा करने उतरी पीयूष इलेवन की पूरी टीम मात्र 14 ओवरों में 67 रनों पर आउट हो गई। सबसे अधिक 17 रन कुनाल ठाकुर ने बनाए। पचपकरिया इलेवन गेंदबाज प्रकाश ने तीन और सावन आर्या ने दो विकेट लिए। मैच में अंपायर की भूमिका विनोद चंद, डिकेश यादव ने निभाई। आखों देखा हाल योगेश चंद व गोल्डी ने सुनाया, स्कोरर राजेन्द्र धामी व धमर्ेंद्र पाल रहे। गौरतलब है कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आयोजकों की ओर आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजकों ने बताया कि आने वाले समय में प्रतियोगिता को और रोमांचक बनाने के लिए नकद ईनाम भी रखा जाएगा। जिला स्तर पर टीमें बुलाकर आयोजन को वृहद रूप दिया जाएगा। साथ ही खिलाडियों को क्रिकेट की बारीकी सिखाने के लिए कोच को भी बुलाने का प्रयास होगा। सीमांत में खिलाड़ियों में आगे बढ़ने की काफी संभावनाएं नजर आ रही हैं।

chat bot
आपका साथी