नागनाथ मंदिर में भंडारे का आयोजन

संवाद सहयोगी, चम्पावत : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नागनाथ मंदिर में जन सहयोग से भंडारे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Jul 2018 10:27 PM (IST) Updated:Sun, 22 Jul 2018 10:27 PM (IST)
नागनाथ मंदिर में भंडारे का आयोजन
नागनाथ मंदिर में भंडारे का आयोजन

संवाद सहयोगी, चम्पावत : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नागनाथ मंदिर में जन सहयोग से भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रत्येक वर्ष हरेला पर्व पर हींग्ला देवी मंदिर में अनाज चढ़ने के बाद नागनाथ मंदिर में भी क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए अनाज चढ़ता है। जिसके बाद मंदिर में भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है। रविवार को नगर व चाराल क्षेत्र के लोग के सहयोग से नागनाथ मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया। इससे पूर्व सुबह पुरोहित हरीश चंद्र जोशी, महंत रमेश रावल व सुरेश नाथ रावल, जजमान सुनील शाह ने मंदिर में पूजा अर्चना की।

जिसके बाद दिन में हुए भंडारे में नगर सहित दूर दराज के गांवों से लोगों ने मंदिर में दर्शन कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। करीब एक हजार से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया। भंडारे में क्षेत्र के भगवत सरन राय, विकास साह, अशोक वर्मा, देवेंद्र लाल वर्मा, माधवा नंद खर्कवाल, रोहित बिष्ट, मुक्तेश पचौली, सुरेश साह, भुवन पचौली, राजेंद्र लाल वर्मा, देवेंद्र वर्मा आदि ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी