एनएसएस स्वयं सेवियों ने चलाया सफाई अभियान

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : पाटी विकास खंड के राइंका खेतीखान का सात दिवसीय एनएसएस शिविर राजक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 11:15 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 11:15 PM (IST)
एनएसएस स्वयं सेवियों ने चलाया सफाई अभियान
एनएसएस स्वयं सेवियों ने चलाया सफाई अभियान

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : पाटी विकास खंड के राइंका खेतीखान का सात दिवसीय एनएसएस शिविर राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेतीखान में पांचवे दिन भी जारी रहा। स्वयं सेवियों ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया।

कार्यक्रम अधिकारी कवीेंद्र सिंह बरफाल के दिशा निर्देशन में स्वयं सेवकों ने गु्रप बना कर खेतीखान के ग्राम सभा गोशनी व भाटगांव से शिशु मंदिर विद्यालय को जोड़ने वाले मार्गो में स्वच्छता अभियान चलाकर बिखरे कूडे़ का निस्तारण किया। रास्ते में लटकी झाड़ियों का कटान किया। बाद में गांव के प्राकृतिक जल स्रोत में सफाई अभियान चला कर कूडे़ का निस्तारण किया। साथ ही नौला परिसर में छायादार पौधों का रोपण किया। बौद्धिक सत्र के दौरान निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें साहिल सिंह, सागर बोहरा, हिमांशु पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। इस दौरान जीतेंद्र पचौरी, विरल प्रताप, धीरज चौहान, परमानंद ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी