सीमांत क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क नहीं

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : नेपाल सीमा से लगे विभिन्न गांवों में तीन सप्ताह से मोबाइल नेटवर्क नहीं प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Feb 2019 10:43 PM (IST) Updated:Fri, 01 Feb 2019 10:43 PM (IST)
सीमांत क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क नहीं
सीमांत क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क नहीं

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : नेपाल सीमा से लगे विभिन्न गांवों में तीन सप्ताह से मोबाइल नेटवर्क नहीं पकड़ने से ग्रामीणों की हैलो हाय पूरी तरह बंद हो गई है। जिसके चलते ग्रामीणों की मोबाइल से हैलो हाय बंद हो गई है। ग्रामीणों के मोबाइल भी शो पीस बनकर रह गए है। सिरदर्द बने मोबाइल नेटवर्क को ठीक करने को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। साथ ही क्षेत्र में नया मोबाइल टावर लगाने की मांग की है।

नेपाल सीमा से लगे रौशाल, मटियानी, मढुवा, डुंगरा बोरा, कायल आदि ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क नहीं पकड़ने से ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण उनका देश दुनिया से संपर्क कट गया है। अपनों से बात करने के लिए रात हो या दिन घरों से बाहर निकल कर ऊं चे स्थानों पर जाना पड़ रहा है। लेकिन वहां भी बार-बार कॉल कट जा रही है। सीमा क्षेत्र में जंगली जानवरों का आतंक भी ज्यादा रहता है। जिस कारण ग्रामीणों को रात में घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है। जिससे ग्रामीणों कर दिक्कत और बढ़ गई है। शुक्रवार को सीमा क्षेत्र में एकत्रित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान अर्जुन सिंह, महेश सिंह अधिकारी, वंशी सिह, धन सिंह, हयात सिंह, राम सिंह, प्रकाश सिंह आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी