नवजात का मिट्टी में दबा शव मिला

संवाद सहयोगी, चम्पावत : ललुआपानी रोड के किनारे जंगल में एक नवजात शिशु का शव बरामद होने की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Feb 2019 10:37 PM (IST) Updated:Sat, 02 Feb 2019 10:43 PM (IST)
नवजात का मिट्टी में दबा शव मिला
नवजात का मिट्टी में दबा शव मिला

संवाद सहयोगी, चम्पावत : ललुआपानी रोड के किनारे जंगल में एक नवजात शिशु का शव बरामद होने की जानकारी मिली है। जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में सनसनी फैली हुई है। शव मिट्टी में दवा हुआ था तथा काफी पुराना लग रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।

भैरवा चौराहे के करीब तीन चार किमी आगे ललुआपानी रोड के किनारे जंगल में नवजात शिशु का शव मिला। जंगल में लकड़ी व घास लेने के लिए जाने वाली महिलाओं ने शिशु का शव देखा। जिसका कुछ हिस्सा मिट्टी में दबा हुआ था। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस टीम कोतवाल धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंच शिशु के शव को बाहर निकाला तथा पीएम के लिए भेजा। आस पास के ग्रामीणों से पूछताछ करने पर शिशु के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया। कयास लगाया जा रहा है कि किसी का नवजात शिशु जन्म के बाद मर गया होगा और उसने यहां शव को दफनाया होगा। जो किसी जानवर के खोदने से बाहर आ गया होगा। अस्पताल में जन्मा था बच्चा

शिशु के शव की नाभि में चिकित्सालय की क्लिप लगी हुई है। जिससे माना जा रहा है कि शिशु का जन्म किसी चिकित्सालय में ही हुआ होगा। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। गांव में किसी का नहीं है बच्चा

इस मामले में जब ग्रामीणों से पूछताछ की गई तो ग्रामीणों ने कहा अगर गांव में किसी का बच्चा होता तो हमें पता होता। वैसे भी बच्चों को दफनाने के लिए अलग जगह होती है। ग्रामीण ऐसे जंगल में बच्चे को नहीं दफनाएंगे। होती हैं कई गतिविधियां

ग्रामीणों ने बताया ललुआपानी रोड में जंगल वाले इलाके में अक्सर लोग घूमने आते रहते हैं और जंगल में शराब पीना व पार्टी करना करते रहते हैं। वर्जन -

ललुआपानी रोड के पास शिशु का दफनाया हुआ शव मिला है। प्रथम दृष्टया यहीं लग रहा है कि किसी का शिशु एक्सपायर होने के बाद उसने शिशु को यहां दफनाया होगा। शव का पीएम के लिए भेज मामले की जांच की जा रही है। - डीएस गुंज्याल, एसपी चम्पावत।

chat bot
आपका साथी