अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को भी मिल रहा योजनाओं का लाभ : विधायक

समाज कल्याण विभाग की ओर से जीजीआइसी में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में लोगों के प्रमाणपत्र बनाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 09:12 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 09:12 PM (IST)
अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को भी मिल रहा योजनाओं का लाभ : विधायक
अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को भी मिल रहा योजनाओं का लाभ : विधायक

संवाद सहयोगी, टनकपुर : समाज कल्याण विभाग की ओर से जीजीआइसी में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। दिव्याग प्रमाणपत्र बनाने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ी। शिविर का शुभारंभ करते हुए विधायक कैलाश गहतोड़ी ने लोगों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि सरकार निचले पायदान पर बैठे व्यक्ति को भी विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास कर रही है।

इससे पूर्व उन्होंने विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया। कृषि एवं उद्यान विभाग की ओर से बीज एवं कृषि यंत्र सब्सिडी में उपलब्ध कराए गए। एसडीएम हिमाशु कफल्टिया ने शिविर में पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में समाज कल्याण विभाग ने वृद्धावस्था के 25, विधवा के 12, दिव्यांग के 26 तथा तीलू रौतेली पेंशन योजना के आठ फार्म भरे गए। 28 यूडीआईडी कार्ड बनाए गए। शिविर में पशुपालन, राजस्व, बाल विकास, उद्योग, श्रम, कृषि, उद्यान, सहकारिता, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, स्वास्थ्य, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग ने 58 दिव्यांगों को प्रमाण पत्र जारी किए गए। शिविर में बीडीओ कमल किशोर पांडेय, नगर पालिका अध्यक्ष विपिन वर्मा, तहसीलदार पिंकी आर्या, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी भट्ट, सीवीओ डा. बीएस जंगपांगी, समाज कल्याण विभाग के जितेंद्र चंद, द्वारिका शर्मा, हिमांशु उप्रेती सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। शिविर का संचालन डा. हर्ष सिंह ऐरी तथा डा. दीप्ति जोशी ने किया। ========== गड्यूड़ा स्कूल में एसएमसी सदस्यों को दिया प्रशिक्षण

संस, लोहाघाट : राजकीय प्राथमिक विद्यालय गड्यूड़ा में विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। संदर्भदाताओं ने बाल संरक्षण, बाल अधिकार, अनिवार्य व निश्शुल्क शिक्षा की विस्तार से जानकारी दी। संदर्भदाता अरविंद गड़कोटी व राजकुमार बोहरा ने एसएमसी प्रशिक्षण की आवश्यकताएं, व्यवसायिक शिक्षा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, स्वच्छता व बाल स्वास्थ्य, बालिका शिक्षा और आपदा प्रबंधन के बारे में बताया। संकुल प्रभारी और संदर्भदाता शकर सिंह अधिकारी ने प्रशिक्षण को विद्यालय विकास में आवश्यक बताया। प्रशिक्षण में दीपक शर्मा, हुकुम सिंह कुंवर, त्रिलोचन शर्मा, देवकीनंदन शर्मा, मनोज कुमार भट्ट, तुलसी भट्ट, सतीश शर्मा, चंद्रा देवी, हीरा भट्ट, गीता देवी, दीपा शर्मा आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी