तेज हवाओं में मेले में लगी दुकानों के पंडाल उड़े

चंपावत में बारिश और तेज हवाओं के कारण गोरल चौड़ मैदान में चल रहे गोल्‍ज्‍यू ग्रीष्‍मोत्‍सव मेले में लगी दुकानों के पंडाल उड़ गए। इससे दुकान मालिकों को खासा नुकसान हुआ है।

By sunil negiEdited By: Publish:Sat, 21 May 2016 10:22 AM (IST) Updated:Sat, 21 May 2016 10:49 AM (IST)
तेज हवाओं में मेले में लगी दुकानों के पंडाल उड़े

चंपावत। बारिश और तेज हवाओं के कारण गोरल चौड़ मैदान में चल रहे गोल्ज्यू ग्रीष्मोत्सव मेले में लगी दुकानों के पंडाल उड़ गए। इससे दुकान मालिकों को खासा नुकसान हुआ है।
बता दें कि इन दिनों गोरल चौड़ मैदान में गोल्ज्यू ग्रीष्मोत्सव मेला चल रहा है। बीती रात मौसम अचानक बदल गया। इस दौरान तेज हवाओं और बारिश के कारण तमाम दुकानों के टैंट व तिरपालें उड़ गए। साथ ही कई दुकानों का सामान भी उड़कर इधर उधर बिखर गया। व्यापारी रात भर सामान समेटते रहे। व्यापारियों ने बताया कि उन्हें खासा नुकसान पहुंचा है। हथकरघा प्रदर्शनी के टैंट मजबूत थे, इस वजह से वहां नुकसान कम हुआ।

पढ़ें:-तेज रफ्तार डंपर ने टैंपो को रौंदा, तीन की मौत, आठ घायल

chat bot
आपका साथी