रियासी बमनगाव में गुलदार ने मवेशियों को बनाया निवाला

जिला मुख्यालय के सुदूरवर्ती गांव रियांसी बमनगांव में गुलदार ने दो माह में एक दर्जन से अधिक मवेशियों को निवाला बना लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 10:21 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:16 AM (IST)
रियासी बमनगाव में गुलदार ने मवेशियों को बनाया निवाला
रियासी बमनगाव में गुलदार ने मवेशियों को बनाया निवाला

संवाद सहयोगी, चम्पावत : जिला मुख्यालय के सुदूरवर्ती गांव रियांसी बमनगांव में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो माह में गुलदार एक दर्जन से अधिक मवेशियों एवं आधा दर्जन पालतू कुत्तों को निवाला बना चुका है। इधर लोहाघाट विकास खंड की पऊ ग्राम पंचायत के गलचौड़ा और छमनियां क्षेत्र में शनिवार की सुबह भी गुलदार घूमता हुआ दिखाई दिया।

रियांसी बमनगांव के बीडीसी सदस्य मनोज जोशी ने बताया कि गुलदार के आतंक से महिलाओं का जंगल जाना बंद हो गया है। बीते दो माह से क्षेत्र में गुलदार डेरा जमाए हुए है। पिछले एक सप्ताह से गुलदार ज्यादा सक्रिय हो गया है। बताया कि इस दौरान गुलदार ने दानी राम की भैंस, कैलाश सिंह का बैल, मदन सिंह की बछिया, रमेश सिंह के दो भैंस, मनोज सिंह की गाय को निवाला बनाया है। उन्होंने बताया कि गुलदार के डर से लोगों ने मवेशियों को जंगल ले जाना बंद कर दिया है। कामकाजी महिलाएं भी चारे के लिए जंगल और खेतों में जाने से डर रही हैं। उन्होंने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की माग की है। इधर, लोहाघाट के पऊ ग्राम पंचायत से लगे गलचौड़ा और छमनियां में गुलदार लगातार चहल कदमी कर रहा है। शनिवार की सुबह मार्निग वॉक पर गए भगवत प्रसाद पांडेय, हरीश कुमार, जगत प्रकाश चतुर्वेदी ने गलचौड़ा मंदिर के पास गुलदार को बैठा हुआ देखा।

chat bot
आपका साथी