तस्करी कर लाया जा रहा लाखों का कॉस्मेटिक सामान पकड़ा

संवाद सूत्र, बनबसा : पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर लाया जा रहा लाखों रुपयों के कॉस्मेटिक सामान

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 10:43 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 10:43 PM (IST)
तस्करी कर लाया जा रहा लाखों का कॉस्मेटिक सामान पकड़ा
तस्करी कर लाया जा रहा लाखों का कॉस्मेटिक सामान पकड़ा

संवाद सूत्र, बनबसा : पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर लाया जा रहा लाखों रुपयों के कॉस्मेटिक सामान के साथ दो तस्करों को पकड़ा। पकड़े गए तस्करों को मय सामान और प्रयुक्त कार के साथ बनबसा कस्टम के सुपुर्द कर दिया।

नेपाल से हो रही तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार देर शाम मुखबिर द्वारा नेपाल से गढ़ीगोठ के रास्ते भारी मात्रा में कॉस्मेटिक सामान लाए जाने की सूचना पर पुलिस ने मय फोर्स गढ़ीगोठ जाने वाले मार्ग पर ब्रिगेडियर फार्म के पास नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान होंडा सिटी कार संख्या डीएल3सी एके 4508 आरी दिखाई दी। जिसे रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें नेपाल निर्मित 15 लाख 85 हजार रुपये का कॅास्मेटिक का सामान बरामद हुआ। थानाध्यक्ष राजेश पाडे ने बताया कि नेपाल से तस्करी कर सामान ला रहे तस्करों में प्रदीप सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी गढ़ीगोठ व हरीश नेगी पुत्र प्रताप सिंह निवासी वार्ड नंबर सात मीना बाजार बनबसा के हैं जिन्हें सामान व तस्करी में प्रयुक्त कार के साथ बनबसा कस्टम के सुपुर्द कर दिया। तस्करी का सामान पकड़ने वाली टीम में एसआइ एनआर विश्वकर्मा, कास्टेबल विजयपाल यादव, योगेश जोशी, सुभाष जोशी, कुलदीप सिंह आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी