नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी के घर की हुई कुर्की

संवाद सहयोगी, टनकपुर : चार माह पूर्व नाबालिग लड़कियों से दुराचार के मामले में फरार चल रहे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Aug 2018 10:37 PM (IST) Updated:Mon, 27 Aug 2018 10:37 PM (IST)
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी के घर की हुई कुर्की
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी के घर की हुई कुर्की

संवाद सहयोगी, टनकपुर : चार माह पूर्व नाबालिग लड़कियों से दुराचार के मामले में फरार चल रहे आरोपी की पुलिस ने उसके घर की कुर्की कराई है। आरोपी विगत चार माह से फरार चल रहा है। गौरतलब है कि विगत चार माह पूर्व नगर के वार्ड नंबर पांच की नाबालिग बालिका रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। बालिका की मां ने कोतवाली पुलिस में उसकी गुमशुदगी की तहरीर दी। महिला द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया था कि उसकी 14 वर्षीय बालिका छह अप्रैल से रहस्मय ढंग से गायब हो गई थी। रिश्तेदारों व कई स्थानों पर उसके खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका था।

छह अप्रैल की रात्रि एक महिला ने परिवार के साथ कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी व पास की एक और नाबालिग लड़कियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। पुलिस ने रीड्स एवं हयूमन ट्रेफिकिंग सेल की मदद से सोमवार को मेलाघाट रोड पर दोनों नाबालिगको बरामद किया था। संस्था द्वारा नाबालिग की काउंसलिंग करने के बाद उन्होंने बताया कि ग्राम बोरागोठ निवासी सुषमा चौहान ने उन्हें सौ रुपये देकर खटीमा भेजा था और कहा था कि वहां लाल रंग की एक गाड़ी आएगी। उसमें बैठकर चले जाना हम पीछे से आएंगे। नाबालिग की निशानदेही पर पुलिस ने महिला समेत रमेश राम नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया था। महिला के नाबालिग पुत्र ने भी नाबालिग से संबंध बनाए। वहीं दूसरी नाबालिग के सौतेले पिता रमेश राम ने भी रिश्तों को तार-तार कर दुष्कर्म किया। इधर दोनों नाबालिग बच्चियों के कोर्ट में 164 के बयान दर्ज किए गए थे। इधर पिछले लंबे समय से फरार चल रहे राहुल पुत्र त्रिलोक राम निवासी बोरागोठ को कोर्ट द्वारा उसके घर कुर्क किए जाने के निर्देश पर सोमवार को एसआई मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम उसके घर पहुंची। जहां घर का सामान कुर्क करके कोतवाली ले आयी।

chat bot
आपका साथी