टनकपुर में वाणिज्य संकाय भवन का हुआ लोकार्पण, उच्च शिक्षामंत्री धन सिंह रावत व क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी ने किया शुभारंभ

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और विधायक ने महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय भवन का लोकार्पण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 05:12 AM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 06:15 AM (IST)
टनकपुर में वाणिज्य संकाय भवन का हुआ लोकार्पण, उच्च शिक्षामंत्री धन सिंह रावत व क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी ने किया शुभारंभ
टनकपुर में वाणिज्य संकाय भवन का हुआ लोकार्पण, उच्च शिक्षामंत्री धन सिंह रावत व क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी ने किया शुभारंभ

टनकपुर, जेएनएन : प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राजकीय महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय भवन का लोकार्पण किया। शनिवार को कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षामंत्री ने कहा कि वाणिज्य संकाय भवन के बनने से अब छात्रों को अध्ययन में कोई दिक्कत नही आएगी। बताया कि कॉलेज के विकास के लिए पूर्व में दो करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है।

शिक्षामंत्री ने कहा कि इस बार कोरोना महामारी के कारण विधायक निधि में भारी कटौती के बाद भी क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी द्वारा कॉलेज को 10 लाख रुपये धनराशि अवमुक्त कराई गई। इस मौके पर विधायक गहतोड़ी ने कहा कि चम्पावत जिले में शिक्षा को लेकर धन की कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी। कहा कि नई शिक्षा नीति छात्र-छात्राओं के लिए कारगर साबित होगी।

इधर छात्र संघ अध्यक्ष त्रिभुवन बेलवाल की अगुवाई में छात्रों ने उच्च शिक्षामंत्री को ज्ञापन सौंपा जिसमें कॉलेज को सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय कैंपस का दर्जा देने, नई शिक्षा सत्र में एमएससी और एमकॉम की कक्षाएं शुरू करने आदि मांगे प्रमुखता से उठाई गई। इस अवसर पर निदेशक उच्च शिक्षा कुमकुम रौतेला, ओपन विश्व विद्यालय के कुलपति ओपी सिंह, प्राचार्य डॉ. जी प्रकाश, मंडी समिति अध्यक्ष राम दत्त जोशी, हयात सिंह मेहरा, जिलाध्यक्ष दीपक पाठक, पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, हर्षवर्धन रावत आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी