खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी कर दुकानों से भरे पांच सैंपल

दीपावली पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग सक्रिय हो गया है। बुधवार को विभाग ने छापेमार दुकानों से सैंपल भरे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 10:54 PM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 10:54 PM (IST)
खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी कर दुकानों से भरे पांच सैंपल
खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी कर दुकानों से भरे पांच सैंपल

लोहाघाट, जेएनएन : दीपावली पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग सक्रिय हो गया है। बुधवार को खाद्य सुरक्षा की टीम ने नगर में चेकिंग अभियान चलाकर पांच खाद्य पदार्थो के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे। चेकिंग के दौरान टीम ने दुकानदारों को साफ सफाई रखने की हिदायत दी।

अभियान के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगिता तिवारी ने नगर के स्टेशन बाजार, मीना बाजार, खड़ी बाजार, पिथौरागढ़ रोड स्थित मिठाई व जनरल स्टोर में अभियान चलाया गया। इस मौके पर खोया, मिठाई, तेल, नमकीन सूजी, सैमई, बताशे के सैंपल भरे। साथ ही दुकानदारों को एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री न बेचने की सक्त हिदायत दी। गुणवत्ता युक्त सामान को बेचने के साथ के साथ साफ सफाई का विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने ने बताया आगे भी अभियान जारी रहेगा। मिलवाटखोरों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। मिठाई व्यापारियों को मिठाई बनाने और एक्सपायरी की तिथि को लगाने के निर्देश दिए। टीम में कमल सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी