स्टेशन बाजार में दो गुटों के बीच चले लात-घूंसे

संवाद सहयोगी लोहाघाट कृष्ण जन्माष्टमी मेले की देर शाम नगर के बीचों बीच स्टेशन बाजार में दा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Aug 2019 10:38 PM (IST) Updated:Sun, 25 Aug 2019 10:38 PM (IST)
स्टेशन बाजार में दो गुटों के बीच चले लात-घूंसे
स्टेशन बाजार में दो गुटों के बीच चले लात-घूंसे

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : कृष्ण जन्माष्टमी मेले की देर शाम नगर के बीचों बीच स्टेशन बाजार में दो गुटों की आपस में भिड़ंत हो गई। खुलेआम युवकों ने एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे बरसाए पुलिस व लोग तमाशबीन बने रहे। कुछ समय के लिए बाजार में लोगों की आवाजाही बंद हो गई। मारपीट को लेकर स्टेशन बाजार में दुकान लगाने वाले व्यापारियों ने अपना सामान समेटना लिया।

शनिवार की देर शाम को भीड़भाड़ वाले स्टेशन बाजार में किसी बात को लेकर युवाओं के दो गुट आपस में भीड़ गए। देखते ही देखते दोनों गुटों के युवाओं ने एक दूसरे पर ताबड़तोड़ लात घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। इसी बीच एक महिला ने बीच बचाव कर दोनों गुटों का अलग किया। थोड़ी ही देर बाद फिर कालू सिंह माहरा चौराहे में मारपीट शुरू हो गई। एक गुट के युवाओं ने दूसरे गुट के एक युवक को स्टेशन बाजार में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी अपने आंख कान बंद कर हाथ बांधे तमासबीन बने रहे। बाद में सूचना के बाद मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष हेमंत कठैत पहुंचे और एक युवक को उठाकर थाने ले गए। जिसके बाद मामला शात हुआ। प्रभारी एसओ का कहना है कि किसी भी पक्ष की ओर से थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है। मारपीट करने वाले युवक कौन थे इसका पता लगाया जा रहा है। कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर स्थानीय थाना पुलिस ने मेले के दौरान हुड़दंग मचाने वाले सात लोगों को 81 एक्ट के तहत चालान किया।

chat bot
आपका साथी