जनपद में कनिष्ठ सहायक के लिए 1193 ने दी परीक्षा

संवाद सहयोगी, चम्पावत : कनिष्ठ सहायक समान अर्हता वाले पदों की भर्ती हेतु लिखित परीक्षा के लिए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 10:46 PM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 10:46 PM (IST)
जनपद में कनिष्ठ सहायक के लिए 1193 ने दी परीक्षा
जनपद में कनिष्ठ सहायक के लिए 1193 ने दी परीक्षा

संवाद सहयोगी, चम्पावत : कनिष्ठ सहायक समान अर्हता वाले पदों की भर्ती हेतु लिखित परीक्षा के लिए जनपद में छह परीक्षा केंद्र बनाए गए। जिसमें रविवार को परीक्षा संपन्न हुई। जनपद में कुल पंजीकृत 1858 अभ्यर्थियों में से 1193 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी तथा 665 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जनपद के चम्पावत व लोहाघाट में कनिष्ठ सहायक समान अर्हता वाले पदों की लिखित परीक्षा के लिए छह परीक्षा केंद्र बनाए गए। जिसमें चम्पावत में राजकीय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, विवेकानंद विद्या मंदिर जूप, यूनिवर्सल ग्रीन इंटर कालेज खर्ककाकी तथा लोहाघाट में राजकीय इंटर कॉलेज राजकीय बालिका इंटर कालेज परीक्षा केंद्र बनाए गए। किस परीक्षा केंद्र में कितनों ने दी परीक्षा

परीक्षा केंद्र पंजी.अभ्यर्थी उपस्थित अनुपस्थित

जीआइसी चम्पावत 312 197 115

जीजीआइसी चम्पावत 312 211 101

विविमंइका जूप 312 210 102

यूग्रीइंका खर्ककार्की 312 196 116

राइका लोहाघाट 312 192 120

राबाइका लोहाघाट 298 187 111

योग 1893 1193 665

chat bot
आपका साथी