हाथियों ने उचौलीगोठ में तीन झाले तोडे़

संवाद सहयोगी, टनकपुर : पूर्णागिरि मार्ग से लगे उचौलीगोठ गांव में सोमवार रात्रि हाथियों के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 11:05 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 11:05 PM (IST)
हाथियों ने उचौलीगोठ में तीन झाले तोडे़
हाथियों ने उचौलीगोठ में तीन झाले तोडे़

संवाद सहयोगी, टनकपुर : पूर्णागिरि मार्ग से लगे उचौलीगोठ गांव में सोमवार रात्रि हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने तीन काश्तकारों की झोपड़ी को तहस-नहस कर काफी नुकसान पहुंचाया। बीती रात्रि गांव उचौलीगोठ में हाथियों ने नाथ सिंह, प्रेम नाथ व रघुवर सिंह के कच्चे झालों को तहस-नहस कर दिया। झालों में रखे खाद्य सामग्री व अन्य सामग्री को काफी नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीणों के हो-हल्ला करने पर हाथियों का झुंड जंगल की ओर चला गया। वही थ्वालखेड़ा, गैंडाखाली, आमबाग, ककरालीगेट, नायकगोठ, बस्तिया आदि क्षेत्रों में हाथियों द्वारा काश्तकारों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। वही गांव गैंडाखाली में चल रहे मंचन को देखने के लिए भी हाथियों के भय से काफी कम संख्या में हाथी पहुंच रहे है।

chat bot
आपका साथी