पूर्णागिरि मार्ग पर श्रद्धालुओं की कार के पीछे पड़ा हाथी

संवाद सहयोगी टनकपुर जंगल से लगे गांवों में इन दिनों हाथियों का आतंक बरकरार है। वही

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Apr 2019 11:05 PM (IST) Updated:Thu, 04 Apr 2019 11:05 PM (IST)
पूर्णागिरि मार्ग पर श्रद्धालुओं की कार के पीछे पड़ा हाथी
पूर्णागिरि मार्ग पर श्रद्धालुओं की कार के पीछे पड़ा हाथी

संवाद सहयोगी, टनकपुर : जंगल से लगे गांवों में इन दिनों हाथियों का आतंक बरकरार है। वहीं पूर्णागिरि मार्ग भी जंगल की एक ओर से लगा हुआ है। बुधवार की देर रात्रि एकाएक हाथी डिपो नंबर तीन से लगे लोहे के पुल के पास खड़ा हो गया। वही ग्रामीणों को इसकी भनक लगी। जिसके बाद ग्रामीण हाथी को भगाने का प्रयास कर रहे थे। तभी वहां से गुजर रही श्रद्धालुओं की एक कार के पीछे हाथी दौड़ पड़ा। जिससे अन्य वाहन घबराकर पीछे की ओर मुड़ने लगे। ग्रामीणों ने हो-हल्ला करने के बाद हाथी जंगल की ओर चला गया। इस समय जंगल में पानी का स्त्रोत सूखने से हाथी गांव से नदी की ओर रूख कर रहा है। जिससे पूर्णागिरि मार्ग को पार कर अकसर हाथी ग्रामीण क्षेत्रों से होते हुए नदी की ओर जाता है। वहीं हाथियों के एक झुंड ने ककरालीगेट, आमबाग में घुसकर गेहूं की खड़ी फसल को भी नुकसान पहुंचाया। जबकि नायकगोठ, उचौलीगोठ, थ्वालखेड़ा, खेतखेड़ा में गेहूं की कटाई के साथ-साथ मढ़ाई का कार्य भी समाप्त हो गया है।

chat bot
आपका साथी