तपिश बढ़ने से सूखने लगे हलक

संवाद सहयोगी लोहाघाट : मौसम की तपिश बढ़ने के साथ ही नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पेयज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 May 2018 10:27 PM (IST) Updated:Fri, 25 May 2018 10:27 PM (IST)
तपिश बढ़ने से सूखने लगे हलक
तपिश बढ़ने से सूखने लगे हलक

संवाद सहयोगी लोहाघाट : मौसम की तपिश बढ़ने के साथ ही नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। जिसके चलते लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह है कि पीने के पानी के लिए लोगों को मीलों पैदल चलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। लोहाघाट, बाराकोट व पाटी के गई गांव जल संकट से जूझ रहे है।

लोहाघाट नगर के कई वार्डो में तीन-चार दिन बार आ रहा पानी लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। नगर के अधिकतर लोग नगर से लगे अक्कल धारे के पास नर्सरी के पानी पर निर्भर है। अब वह स्रोत भी जबाब देने लगा है। नगर वासियों का कहना है कि जल संस्थान द्वारा पानी तो दिया जाता है परंतु पर्याप्त मात्रा में पानी न आने से उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते नगर की महिलाएं ग्रामीणों जैसा जीवन व्यतीत करने के लिए मजबूर है। पानी ढ़ोना महिलाओं की नियती बन गया है। सावित्री देवी, राधिका, दीपा देवी, रमा देवी, पुष्पा देवी आदि का कहना है कि सुबह होते ही उन्हें पानी की चिंता सताने लगती है। बच्चों को स्कूल के लिए रवाना करने के बाद पानी भरना उनकी दिनचर्या में शामिल हो गया है। महिलाओं का कहना था कि जल संस्थान द्वारा दिया जाने वाला पानी रोजमर्रा के कार्यो में खर्च हो जाता है। उनके बाद उन्हें पैदल चलकर पीने का पानी ढोने के लिए मजबूर होना पड़ता है। महिलाओं ने शासन प्रशासन से टैंकरों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है। इधर पाटी व बाराकोट के कई गांवों में पिछले वर्ष आई दैवीय आपदा में नष्ट हुई पेयजल लाइन ठीक न होने से गांवों में पेयजल संकट गहराने लगा है।

-----

रीठासाहिब में पानी के लिए मची हायतौबा

लोहाघाट : मेले की तैयारियों में जुटे रीठा साहिब क्षेत्र में पानी की हायतौबा मची हुई है। जिसके प्रति प्रशासन सुस्त बना हुआ है। उल्लेखनीय हो कि हर वर्ष लगने वाले सालाना जोड़ मेले में देश विदेश से यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है। प्रशासन की अनदेखी के कारण मेले से पहले लोगों को आने वाले दिनों में पेयजल न मिल पानी से होने वाली परेशानियों का डर सताने लगा है। क्षेत्र के लोगों का कहना है। क्षेत्र के खराब पडे़ हैंड पंपों को ठीक करने के साथ ही पेयजल टेंकरों से पानी देने की मांग की।

..................

रेगडू में रात भर पानी के लिए कर रहे रत जगा

लोहाघाट: बाराकोट विकास खंड के रेगडू ग्राम के आगार, चाक, नैन, चूडाशाह आदि क्षेत्रों में पानी की गंभीर समस्या बनी है। क्षेत्र के ग्रामीण मदन खोलिया, राजेंद्र बोहरा, राकेश सिंह, राजकिशोर, नाथू शाह, हेमा देवी, मोती देवी, पार्वती देवी आदि का कहना है कि रातभर पानी के लिए रत जगा कर पेयजल स्रोतों में इंतजार करना पड़ रहा है। तब जाकर पेयजल मिल रहा है। क्षेत्र के लोगों ने शीघ्र ही मोडेक्स प्रणाली का हैंड पम्प लगाने की मांग की है। तब तक टेंकरों के माध्यम से पानी वितरित कर पेयजल संकट से निजात दिलाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी