दीप महोत्सव की तैयारियों पर हुआ विचार विमर्श

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : खेतीखान में 19वें दीप महोत्सव की तैयारी को लेकर महोत्सव समिति के प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Oct 2018 03:09 PM (IST) Updated:Mon, 08 Oct 2018 03:09 PM (IST)
दीप महोत्सव की तैयारियों पर हुआ विचार विमर्श
दीप महोत्सव की तैयारियों पर हुआ विचार विमर्श

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : खेतीखान में 19वें दीप महोत्सव की तैयारी को लेकर महोत्सव समिति के पदाधिकारियों द्वारा सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के जन प्रतिनिधि सहित युवाओं ने बढ़चढ कर प्रतिभाग किया। महोत्सव स्थल का विस्तार कर बाहर से आने वाले व्यापारियों की सुरक्षा, विद्यालयों की झांकी के साथ सरकारी विभागों की झांकी, खेलकूद प्रतियोगिता, बाहर से आने वाले सांस्कृतिक कलाकारों के रहने खाने की उचित व्यवस्था करने, क्षेत्रीय कलाकारों को उचित समय पर मंच प्रदान करने, सूर्य मंदिर को लाइट व स्टेशन बाजार में झालर लगाने, महोत्सव प्रचार प्रसार के लिए टीम गठित करने का निर्णय लिया गया। इस वर्ष महोत्सव को भव्य रूप देने पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही अगली बैठक में समिति द्वारा दायित्व सौंपने का निर्णय लिया गया। संदीप कलखुड़िया के संचालन में हुई बैठक में अध्यक्ष मुकेश राज देउपा, सुमित कलखुड़िया, मनोज माहरा, जगदीश भट्ट, नारायण सिंह, रघुराज सिंह देउपा, नवीन बोरा, डिगर राज बोहरा, प्रकाश बोहरा, अनिल सिंह, संजीव ओली, संजय मोहन, हेमराज, निखिल बसंत ओली, खीम सिंह, नरेश ओली, सुनील ओली सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी