सेंसर हूटर से हाथियों के आतंक पर काबू

संवाद सहयोगी, टनकपुर : दहशत का पर्याय बन चुके हाथियों से निजात के लिए अब सेंसर हूटर लगा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Dec 2018 10:30 PM (IST) Updated:Wed, 26 Dec 2018 10:30 PM (IST)
सेंसर हूटर से हाथियों के आतंक पर काबू
सेंसर हूटर से हाथियों के आतंक पर काबू

संवाद सहयोगी, टनकपुर : दहशत का पर्याय बन चुके हाथियों से निजात के लिए अब सेंसर हूटर लगाए जाएंगे। वन विभाग इसकी कवायद शुरु कर चुकी है। जल्द ही संवेदनशील इलाके भी सेंसर हूटर से लैस होंगे।

हल्द्वानी वन प्रभाग के शारदा वन रेंज में सात सेंसर हूटर व तीन छकाता रेंज में सेंसर हूटर लगाए गए है। वन बीट अधिकारी सुरेश सिंह मेहरा ने बताया कि शारदा रेंज में थ्वालखेड़ा के पास दो, गैंडाखाली में चार व एक चिलियाघोल में सेंसर हूटर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि इस हूटर के 30 मीटर के दायरे में जो भी जानवर आएगा तो यह तेज आवाज करने लगेगा। जिससे जंगली जानवर भाग जाएगे। साथ ही रात के समय जंगली जानवर के साथ आवाजाही करने वाले लोगों की भी फोटो भी इसमे कैद हो जाएगी। यह सोलर ऊर्जा से चलने वाला प्लांट है। जो रात के समय चलेगा। वहीं, रेंजर गोविंद सिंह रजवार ने बताया कि इस हूटर के लगने से जंगली जानवर से ग्रामीणों को निजात मिलेगी।

chat bot
आपका साथी