मोबाइल पर बात करना पड़ा भारी, पिकअप बस से टकरायी

आज सुबह टनकपुर-पिथौरागढ राष्ट्रीय राजमार्ग में चम्पावत के मांटेसरी स्कूल के पास पिथौरागढ डिपो की बस और पिकअप की भिड़ंत हो गई। इसमें पिकअप चालक घायल हो गया। उसे अस्‍पातल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि पिकअप चालक ड्राइविंग करते समय मोबाइल पर बात कर रहा था।

By sunil negiEdited By: Publish:Sat, 29 Aug 2015 11:05 AM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2015 11:06 AM (IST)
मोबाइल पर बात करना पड़ा भारी, पिकअप बस से टकरायी

चंपावत। आज सुबह टनकपुर-पिथौरागढ राष्ट्रीय राजमार्ग में चम्पावत के मांटेसरी स्कूल के पास पिथौरागढ डिपो की बस और पिकअप की भिड़ंत हो गई। इसमें पिकअप चालक घायल हो गया। उसे अस्पातल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि पिकअप चालक ड्राइविंग करते समय मोबाइल पर बात कर रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह पिथौरागढ़ डिपो की बस ( यूके 07 पीए 2558) दिल्ली से पिथौरागढ़ जा रही थी। सुबह करीब सात बजे टनकपुर-पिथौरागढ राष्ट्रीय राजमार्ग में चंपावत के मांटेसरी स्कूल के पास बस और पिकअप ( 03 सीए 0193) की भिड़ंत हो गई। इसमें पिकअप चालक संजय कुमार निवासी ग्राम मौनपोखरी खिड़की से बाहर छिटक कर घायल हो गया। आस पास के लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, बस चालक नवीन जोशी का आरोप है कि पिकअप चालक ड्राइविंग के समय फोन पर बात कर रहा था, जिस कारण यह दुर्घटना हुई। उसने बताया कि बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जिन्हें दूसरी बस से रवाना किया गया।
पढ़ें-टक्कर के बाद ट्रकों में लगी आग, दो जिंदा जले

chat bot
आपका साथी