अब टनकपुर में मिलेंगी सस्ती दवाएं

संवाद सहयोगी, टनकपुर : अब मरीजों को मेडिकल स्टोरों से महंगी दवाएं नहीं खरीदनी पड़ेगी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jan 2019 10:27 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jan 2019 10:27 PM (IST)
अब टनकपुर में मिलेंगी सस्ती दवाएं
अब टनकपुर में मिलेंगी सस्ती दवाएं

संवाद सहयोगी, टनकपुर : अब मरीजों को मेडिकल स्टोरों से महंगी दवाएं नहीं खरीदनी पड़ेगी। संयुक्त चिकित्सालय में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ हो गया। विधायक प्रतिनिधि के तौर पर भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोहिताश अग्रवाल ने फीता काटकर केंद्र का शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति काफी गंभीर है। गरीबों को सस्ती दरों पर दवाएं उपलब्ध हो सकें। इसके लिए प्रधानमंत्री ने सभी शहरों में जन औषधि केंद खोले हैं। इसी के तहत आज संयुक्त चिकित्सालय में भी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ हो गया। औषधि केंद्र में 600 से अधिक प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं। जिसमें मुख्य रूप से शुगर, ब्लड प्रेशर, सर्दी, जुकाम आदि की दवाएं उपलब्ध हैं। इस मौके पर एसडीएम अनिल गब्र्याल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एचएस हयांकी, हर्षवर्धन सिंह रावत, महेश मुरानी, मुकेश भट्ट, निगम गुप्ता, विद्या जुकरिया, उर्मिला चंद, तुलसी कुंवर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी