अवैध खनन में शामिल दो वाहन सीज, चालकों के खिलाफ मुकदमा

चम्पावत की लधिया नदी में अवैध खनन मे शामिल दो वाहनों को सीज कर चालकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 11:00 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 06:13 AM (IST)
अवैध खनन में शामिल दो वाहन सीज, चालकों के खिलाफ मुकदमा
अवैध खनन में शामिल दो वाहन सीज, चालकों के खिलाफ मुकदमा

चम्पावत, जेएनएन : पूर्णागिरि तहसील के चूका नामक स्थान पर लधिया नदी में अवैध रूप से किया जा रहा खनन कार्य रूकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को खनन विभाग की टीम के निरीक्षण के दौरान खनन में शामिल वाहन चालक पत्थर लेकर मौके से फरार हो गए।

खनन उप निदेशक राजपाल लेघा टीम के साथ जैसे ही मौके पर पहुंचे खनन में शामिल लोग मौके से भाग गए। खनन उपनिदेशक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान वाहन संख्या- यूके 07सीबी, 1644 एवं यूके 05 सीए, 1625 को जांच के लिए रोका गया तो दोनों वाहनों में बोल्डर लदे हुए थे। पैमाइस करने पर दोनों में छह घनमीटर उपखनिज पाया गया। पूछताछ में वाहन चालकों ने बताया कि पत्थर लधिया नदी के पार तहसील चम्पावत के अंतर्गत सड़क कटिंग से निकलने पत्थरों को लाया जा रहा है, जिसे बोरा नामक व्यक्ति के स्टोन क्रशर पर ले जाया जा रहा है। राजपाल लेघा ने बताया कि उक्त वाहनों को लधियाघाटी के पास चूका में खड़ा करने को कहा गया तो वाहन चालक मय वाहन पत्थर लेकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि चालकों ने पत्थरों को पीआइयू ठूलीगाड़ के स्वीकृत स्टोन क्रशर के प्लांट में खाली कर उन्हें छिपा दिया। बताया कि चालक भवानी राम पुत्र दानी राम, निवासी चकरपुर और रविन्द्र सिंह पुत्र दयाल सिंह, निवासी रियासी बमनगांव के खिलाफ एनएमडीआर एक्ट की धारा 23 सी के तहत मुकदमा दर्ज कर वाहनों को सीज कर ठूलीगाड़ पुलिस को सौंपा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी